×

Kanpur News: छात्रा का हाथ पकड़ शोहदे ने सर पर भर दिया रंग, आरोपी गिरफ्तार

Kanpur News: बर्रा निवासी छात्रा पेपर देने आई जहां शोहदे ने गेट परिसर पर छात्रा का हाथ पकड़ सर में रंग भर दिया, घटना की पूरी जानकारी परिवार को देने के बाद पुलिस को तहरीर दी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

Anup Panday
Published on: 8 July 2023 5:04 PM IST
Kanpur News: छात्रा का हाथ पकड़ शोहदे ने सर पर भर दिया रंग, आरोपी गिरफ्तार
X
पीड़ित छात्रा: Photo- Newstrack

Kanpur News: कॉलेज स्कूल के पास पुलिस प्रशासन द्वारा सिविल में पुलिस ड्यूटी का आदेश है, और खास तौर पर छात्राओं के स्कूल पर महिला पुलिस की ड्यूटी निर्धारित होती है, लेकिन ये सब एक कागज में रह जाता है, शनिवार बर्रा निवासी छात्रा किदवई नगर स्थित एक कॉलेज में पेपर देने आई जहां शोहदे ने गेट परिसर पर छात्रा का हाथ पकड़ सर में रंग भर दिया, घटना की पूरी जानकारी परिवार को देने के बाद पुलिस को तहरीर दी, वहीं आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

मामला किदवई नगर स्थित एक कॉलेज परिसर का

बर्रा बी ब्लॉक निवासी प्राइवेट कर्मी की बेटी किदवई नगर स्थित एक कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है, छात्रा ने बताया कि आज शनिवार को मेरा सुबह पाली में इंग्लिश का पेपर लगा हुआ था, पेपर देने के लिए मामा के साथ कॉलेज आई थी,मामा ने मुझको गेट पर छोड़ा और चले गए मामा के जाने के बाद कॉलेज गेट पर पहले से ही शोहदा यदुवीर सिंह खड़ा था, जिसने मेरा हाथ पकड़ मोबाइल छीन जेब में रख लिया,उसने मेरे सिर के बाल पकड़ सर पर रंग भर दिया और पूरे शरीर में रंग डाल दिया, शोर होते ही मेरा फ़ोन फेंक कर चला गया, वहीं फोन से मैने अपनी फ्रेंड को सूचना दी, और रंग साफ कर पेपर देने से पहले परिवार को सूचना दी, और मैं पेपर देने चली गई।

परिजनों ने थाने में दी तहरीर

परिजनों को जानकारी होने पर पहले स्कूल पहुंचे जहां घटना की जानकारी कर जरौली स्थित शोहदे के घर पहुंच कर उसको पकड़ पीटते हुए बर्रा थाने अपनी गाड़ी से ले गए, और पुलिस के हवाले कर शोहदे के खिलाफ किदवई नगर थाने में तहरीर दी, वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

शादी तय होने पर दी थी धमकी

छात्रा ने बताया कि मेरी शादी तय होने पर दो दिन पहले मेरे फ़ोन पर फोटो सेंड कर धमकी दी थी कि ये फोटो वायरल कर देंगे और तेरी शादी नहीं होने दूंगा, और उसकी भी शादी नहीं होने दूंगा, ये मेरे घर से कुछ नजदीक ही रहता है, इसको सब लोग जानते है।

Anup Panday

Anup Panday

Next Story