×

Kanpur News: सरकारी दूरी को फांदने में फंसे नगर निगम के सात अफसर, नोटिस जारी

Kanpur News: नगर निगम ने मेसर्स ज्योति ट्रैवेल्स से वाहनों को किराए पर चलवाने के लिए एग्रीमेंट किया था। 18 जुलाई 2023 को 1 जून 2023 से 30 जून 2023 तक का बिल भुगतान के लिए ज्योति ट्रैवेल्स की तरफ से भेजा गया।

Anup Panday
Published on: 2 Aug 2023 10:22 AM IST
Kanpur News: सरकारी दूरी को फांदने में फंसे नगर निगम के सात अफसर, नोटिस जारी
X
Kanpur News (photo: social media )

Kanpur News: नगर निगम के सात अफसरों ने वाहनों से इतनी दूरी तय कर ली जो लक्ष्मणरेखा को पार करके बहुत दूर निकल गई। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने इन सभी अफसरों से लिखित जवाब तलब किया है। साथ ही कहा कि आप लोगों के वेतन से इसकी कटौती कर ली जाए।

सीमा से अधिक तय की दूरी

निर्धारित की गई सीमा से ज्यादा वाहनों का इस्तेमाल किया है। जिसमें मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या रानी, सहायक नगर आयुक्त अनवर हुसैन, कर निर्धारण अधिकारी पुष्पा राठौर, राजेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता अतुल पांडेय, नक्शा अधीक्षक मुकेश अग्निहोत्री एवं कर अधीक्षक साजिद अली शामिल हैं। इन सभी को नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने नोटिस जारी किया गया है।

प्राइवेट गाड़ियों का पेमेंट देख चौंक गए नगर आयुक्त

खास बात यह है कि नगर निगम ने मेसर्स ज्योति ट्रैवेल्स से वाहनों को किराए पर चलवाने के लिए एग्रीमेंट किया था। 18 जुलाई 2023 को 1 जून 2023 से 30 जून 2023 तक का बिल भुगतान के लिए ज्योति ट्रैवेल्स की तरफ से भेजा गया। प्रभारी अधिकारी वर्कशॉप द्वारा इसे नगर आयुक्त के सामने दिया गया।अधिक दूरी का अनुमोदन एवं धनराशि स्वीकृत करने का प्रत्यावेदन किया गया। यह देख नगर आयुक्त चौंक गए। और फिर आखिरकार भुगतान रोक दिया गया।

तीन दिन में सभी से मांगा जवाब

नगर आयुक्त ने लिखित पत्र में कहा कि सरकारी वाहन का निजी इस्तेमाल हुआ है।तीन दिन में सभी जवाब दें कि क्यों न अतिरिक्त व्यय भार की कटौती आप सभी के वेतन से की जाए। इसका निर्णय जल्द दे। जिससे की आगे कोई ये हरकत न कर पाएं।

बड़ी छोटी कार से 58590 रुपये का अतिरिक्त चूना

बड़ी कार के लिए एग्रीमेंट में ज्यादा चलने पर प्रति किलोमीटर 17 और छोटी कार का 12 रुपये निर्धारित है। कुछ अफसरों को इनोवा आवंटित है तो कुछ को छोटी कार मिली है।समय सीमा में चलने पर 30 से 35 हजार प्रति कार का किराया तय है। इन अफसरों ने 58590 रुपये का अतिरिक्त चूना लगाया।

कौन कौन अधिक दूरी चला

अफसर का नाम पदनाम निर्धारित किमी. ज्यादा चले

अतुल पाण्डेय एक्सईएन जोन-3 3000 658

पुष्पा राठौर जोनल अधिकारी जोन-4 1500 300

डॉ संध्या रानी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी 3000 407

अनवर हुसैन सहायक नगर आयुक्त 1500 1314

मुकेश अग्निहोत्री नक्शा अधीक्षक 1500 829

राजेश गुप्ता जोनल अधिकारी जोन-1 1500 567

साजिद अली कर अधीक्षक जोन-1 1500 110



Anup Panday

Anup Panday

Next Story