×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur News: गुड वर्क के बाद चोरों ने हुंडई शोरूम से लाखों किए पार, पुलिस के गस्त पर उठ रहे सवाल

Kanpur News: शातिर चोरों ने रूमा स्थित हुंडई शोरूम को अपना निशाना बनाया, जहां चोरों ने शोरुम से 9.20 लाख पार कर दिए, वहीं सुबह घटना की जानकारी पर कम्पनी के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी,सीसीटीवी में सामने आया कि सिक्योरिटी गार्ड रात में शोरूम की सुरक्षा करने के बाद भी चोर लॉकर तोड़कर कैश चोरी कर ले गए।

Anup Panday
Published on: 4 July 2023 5:07 PM IST
Kanpur News: गुड वर्क के बाद चोरों ने हुंडई शोरूम से लाखों किए पार, पुलिस के गस्त पर उठ रहे सवाल
X
गुड वर्क के बाद चोरों ने हुंडई शोरूम से लाखों रुपये चुराए: Photo- Newstrack

Kanpur News : शातिर चोरों ने रूमा स्थित हुंडई शोरूम को अपना निशाना बनाया, जहां चोरों ने शोरुम से 9.20 लाख पार कर दिए, वहीं सुबह घटना की जानकारी पर कम्पनी के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी,सीसीटीवी में सामने आया कि सिक्योरिटी गार्ड रात में शोरूम की सुरक्षा करने के बाद भी चोर लॉकर तोड़कर कैश चोरी कर ले गए, महाराजपुर पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरी का खुलासा भी कर दिया, लेकिन फिर से एक शोरूम में चोरी हो गई,चोरी के बाद से पुलिस, फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है।

कार शोरूम को शातिर चोरों ने बनाया निशाना

मंगलवार देर रात हुई चोरी की घटना पर शोरूम के मैनेजर विजय तलरेजा की सूचना पर पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ जांच करने पहुंची,शोरूम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए,तो शोरूम का सिक्योरिटी गार्ड देर रात शोरूम की सुरक्षा करते हुए टहल रहा है,वहीं दो चोर आराम से भीतर दाखिल हुए और एक मेज का लॉक तोड़ रहे है,फिर उसमें कुछ न मिलने पर दूसरे केबिन में गए और लॉकर तोड़कर लाखों का कैश समेट कर भाग निकले।

दो जगह शोरूम में चोरी के बाद भी रख गए थे कैश

महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि रूमा में हुंडई का कार शोरूम है,लगातार दो शोरूमों में चोरी के बाद भी कैश रखा हुआ था, इस पर पुलिस ने मालिक और मैनेजर को फटकार भी लगाई, वहीं पुलिस को जीएम विजय तलरेजा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है,तहरीर के आधार पर शोरुम के लॉकर में रखा 9.20 लाख रुपए चोरी हुआ है।

चोरों से पुलिस परेशान

पनकी और रूमा दोनों शोरूम में चोरी करने वाले प्रतापगढ़ के रंजीत प्रजापति और श्यामू उर्फ राजेश मौर्या को तीन दिन पहले अरेस्ट करके जेल भेज दिया था,जिनके पास से 28 लाख बरामद भी हुआ था,दोनों चोरों को जेलने के बाद अब फिर से शोरूम में चोरी से फिर से कोई नया चोरों का गैंग सक्रिय हुआ है, पीछे हुई चोरी में दोनों युवक थे, फिर इस चोरी में सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर युवक ही है,जो रात में रेकी कर चोरी कर रहे है।



\
Anup Panday

Anup Panday

Next Story