×

मजनू की ऐसी कुटाई कभी नहीं देखी होगी आपने, जब महिला कांस्टेबल ने...

मंगलवार 10 दिसंबर की सुबह एंटी रोमियों टीम गर्ल्स कॉलेज के आसपास सक्रिय थी । एक शोहदा स्कूल जा रही छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था ।

Roshni Khan
Published on: 10 Dec 2019 4:23 PM IST
मजनू की ऐसी कुटाई कभी नहीं देखी होगी आपने, जब महिला कांस्टेबल ने...
X

कानपुर: मंगलवार 10 दिसंबर की सुबह एंटी रोमियों टीम गर्ल्स कॉलेज के आसपास सक्रिय थी । एक शोहदा स्कूल जा रही छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था । इसी दौरान एंटी रोमियों टीम ने शोहदे को छेड़छाड़ करते हुए दबोच लिया । महिला सिपाही ने उसे पकड़कर लात घूंसे और फिर जूते से उसकी जमकर पिटाई कर दी । शोहदे के चहरे पर महिला ने ताबड़तोड़ 23 जते बरसा दिए ।

ये भी देखें:मां सोनिया गांधी के जन्मदिन पर बेटी प्रियंका ने दिव्यांग छात्रा को गिफ्ट की स्कूटी

बिठूर कस्बे में रहने वाला अरविंद स्कूल जा रही छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था । वहां पर पहले से मौजूद एंटी रोमियो टीम ने उसे पकड़ लिया । एंटी रोमियो टीम में शामिल कांस्टेबल चंचल चौरसिया ने छात्राओ के सामने ही उसे सबक सिखाया । इसके साथ ही छात्राओं के हाथ जोड़कर मांफी भी मगंवाया ।

ये भी देखें:जदयू बंटा दो खेमे में! नागरिकता बिल का प्रशांत किशोर ने किया विरोध, ये भी हैं लाइन में

बिठूर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक शोहदे को एंटी रोमियो टीम ने पकड़ा है । जिसे पकड़कर थाने लाया गया है । शोहदे पर आईपीसी की धारा 294 के तहत मुकदमा पंजिकृत किया गया है ।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story