TRENDING TAGS :
शिक्षकों को बड़ी राहत:आखिरकार मिल ही गया नियुक्ति पत्र, प्रभारी मंत्री रहे मौजूद
आज बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों के सापेक्ष प्रदेश में 31277 चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि गुरू का स्थान सर्वोपरि है। नये जीवन में गुरू के रूप में सेवा करें।
कानपुर राज्यमंत्री, नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा माती कलेक्टेªट के समीप ईको पार्क परिसर में आयोजित भव्य समारोह में, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चैहान व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी की मौजूदगी में जिले के 442 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
प्रभारी मंत्री जी ने इससे पूर्व एनआईसी कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री जी की वी0सी0 में सम्मिलित होने के बाद नवनियुक्त अध्यापकों को नये जीवन की शुरूआत करने की बधाई देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आज बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों के सापेक्ष प्रदेश में 31277 चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि गुरू का स्थान सर्वोपरि है। नये जीवन में गुरू के रूप में सेवा करें।
यह पढ़ें...सेंटर सखी में खामियांः अचानक पहुंची सोनाली पूनिया, अधिकारियों को लगाई फटकार
जीवन भर सम्मान मिलता रहेगा
देश के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लें। सरकार द्वारा नियुक्तियों में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिये पारदर्शी व्यवस्था अपनाई गई है। शिक्षा मित्रों को भी उनकी मेहनत और लगन से शिक्षक बनने का मौका मिला है। आप मेहनत करेंगे तो देश और समाज शिक्षित और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक का बड़ा है औधा, मिली जिम्मेदारी को सार्थक करें।
नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का चयन
सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक सदर प्रतिभा शुक्ला, एमएलसी अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष भाजपा अविनाश सिंह चैहान ने कहा कि बच्चे के लिये मां के बाद गुरू का महत्वपूर्ण स्थान होता है। सरकार द्वारा स्कूलों का कायाकल्प कर शिक्षा के प्रति बच्चों में रूचि पैदा की है। अब प्राथमिक विद्यालय गांव के सबसे सुन्दर भवन बन गये हैं।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कहा कि जिले में कुल 469 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का चयन हुआ। जिनमें से आज उपस्थित 442 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को ं नियुक्ति पत्र वितरित करा दिये गये हैं।
यह पढ़ें...आतंकी साजिश का खुलासा: सेना ने लश्कर का ठिकाना किया तबाह, सर्च ऑपरेशन जारी
वहीं नवनियुक्त शिक्षक पुष्पेन्द्र पाठक व प्रिया द्विवेदी ने गीत में पिरोह कर जब सुनाया तो बज उठीं तालियां, उद्धबोधन के दौरान शिक्षक को दी बधाई। जिलाधिकारी ने समारोह में आये सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, बीएसए सुनील दत्त, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, एबीएसए आदि उपस्थित रहे।
22 अक्टूबर तक केवाईसी की करें कार्यवाही
जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों (प्राथमिक पाठशाला, उच्च प्राथमिक पाठशाला, हाईस्कूल,इण्टर मीडिएट, महाविद्यालय, आई0टी0आई0, टेक्निकल कालेज आदि) को सूचित किया जाता है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों को दिनांक 22 अक्टूबर 2020 तक केवाईसी की कार्यवाही की जानी है।
यह पढ़ें...कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: योगी सरकार का बड़ा फैसला, मिलेगा अग्रिम भुगतान
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ प्रियंका अवस्थी ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण शिक्षण संस्थान को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति तथा संस्था के मान्यता सम्बन्धी अभिलेख की प्रमाणित छायाप्रति सहित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, विकास भवन माती, कानपुर देहात के कक्ष सं0 202 में उपस्थिति होकर अतिशीध्र कराने का कष्ट करें। उपरान्त ही छात्र छात्रवृत्ति का आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए मो0 8874593408 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
मनोज सिंह रिपोर्टर