×

कानपुर कांड में खुलासा: विकास के खंजाची से पुलिस के थे ऐसे संबंध, हुई कड़ी कार्रवाई

आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि जय कांत बाजपेई के विवादित मकान पर जब छापेमारी करी गई तो मौके पर तीन पुलिसकर्मी निवास करते हुए पाए गए।

Newstrack
Published on: 21 Aug 2020 12:10 AM IST
कानपुर कांड में खुलासा: विकास के खंजाची से पुलिस के थे ऐसे संबंध, हुई कड़ी कार्रवाई
X

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर में 3 जुलाई की मध्य रात्रि हुए बिकरू कांड के बाद पुलिस पर लग रहे आरोपों के बाद पुलिस की धूमिल हुई छवि को सुधारने में लगे आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने मुठभेड़ में मारे गए आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के साथ तीन पुलिसकर्मियों के संबंधों की जानकारी होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

विकास दुबे के खजांची के घर छापेमारी

बताते चलें कि बिकरू कांड के बाद से पुलिस पर लग रहे आरोपों से धूमिल हुई छवि को सुधारने के लिए कुछ दिन पहले ही आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने कड़े निर्देश देते हुए कहा था कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी अपराधी से ना तो कोई संबंध रखें और ना ही उनके कार्यक्रमों में जाए। अगर ऐसा करते हुए कोई भी पुलिसकर्मी पाया जाता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। इसी दौरान आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल को सूचना मिली की अपराधी विकास दुबे के खजांची जय कांत बाजपेई के थाना नजीराबाद के अंतर्गत ब्रह्म नगर में बने हुए मकान में उप निरीक्षक राजकुमार, उप निरीक्षक उस्मान अली और उप निरीक्षक खालिद रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रिया की गिरफ्तारी आज? दिल्ली में CBI की खास बैठक, जांच को लेकर ये है प्लान

jai Bajpai-Vikas Dubey jai Bajpai-Vikas Dubey

और इस मकान का विवाद कानपुर विकास प्राधिकरण में भी लंबित है। लेकिन इन पुलिसकर्मियों के मकान में रहने के चलते कार्रवाई करने में मुश्किले आ रही है। जिसके बाद आईजी कानपुर में क्षेत्राधिकारी नजीराबाद श्रीमती गीतांजलि के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के आदेश दिए। आईजी से निर्देश मिलने के बाद सीओ ने ब्रह्मनगर स्थित जय के विवादित मकान में छापेमारी की।

निलंबित किए गए मकान में रह रहे तीनों उपनिरीक्षक

jai Bajpai-Vikas Dubey jai Bajpai-Vikas Dubey

आई जी के आदेश पर गठित टीम ने छापेमारी करी तो तीनों ही उपनिरीक्षक जय कांत बाजपेई के विवादित मकान में रहते हुए पाए गए। जिसके बाद आईजी कानपुर ने तत्काल प्रभाव से तीनों ही उपनिरीक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि जय कांत बाजपेई के विवादित मकान पर जब छापेमारी करी गई तो मौके पर तीन पुलिसकर्मी निवास करते हुए पाए गए।

ये भी पढ़ें- UP में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 95 लोगों की मौत, सामने आए इतने नए केस

जिसमें उप निरीक्षक राजकुमार,थाना कर्नलगंज, उस्मान अली थाना अनवरगंज व उप निरीक्षक खालिद थाना रायपुरवा में पोस्टेड है। जबकि जयकान्त बाजपेई व उसके अन्य साथियों पर गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जा चुकी है। तथा बिकरू कांड में भी यह अभियुक्त है। गैंगेस्टर के विवादित मकान में इन पुलिस कर्मियों के रहने से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। इन तीनों पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं तथा उक्त मकान तत्काल प्रभाव से खाली करने के भी निर्देश दिये गये हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story