×

Kanwar Yatra Traffice Diversion: ध्यान दें! गोरखपुर-अयोध्या हाईवे 16 जुलाई तक बंद, सिर्फ इन लोगों को जाने की होगी अनुमति

Kanwar Yatra Traffice Diversion: कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर लखनऊ हाइवे पर 16 जुलाई दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Jugul Kishor
Published on: 13 July 2023 11:49 AM IST
Kanwar Yatra Traffice Diversion: ध्यान दें! गोरखपुर-अयोध्या हाईवे 16 जुलाई तक बंद, सिर्फ इन लोगों को जाने की होगी अनुमति
X
कांवड यात्री ( फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

Kanwar Yatra Traffice Diversion: सावन के पवित्र महीने में पूरे देश भर में कांवडिये कांवड यात्रा धूमधाम के साथ लेकर चल रहे हैं। शासन-प्रशासन की ओर से खास व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसी कड़ी में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर लखनऊ हाइवे पर 16 जुलाई दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान केवल आपतकालीन सेवा वाली गाड़ियों और कांवड़ियों को आने जाने की अनुमति रहेगी। आज यानी कि गुरुवार शाम तक कांवडियों का जत्था रामनगरी अयोध्या पहुंचेगा।

त्रयोदशी को भदेश्वरनाथ बाबा का जलाभिषेक करते हैं कावड़िया

जानकारी के मुताबिक बस्ती जनपद के शिवभक्त कांवड़िया कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को बाबा भदेश्वनाथ पर जलाभिषेक करते हैं, इसके लिए हजारों की संख्या में कांवड़िया पैदल, निजी और सरकारी वाहनों से अयोध्या आते हैं। यह क्रम त्रयोदशी के तीन दिन पूर्व से ही शुरू हो जाता है। ये सभी कांवड़िये सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने के बाद बस्ती जिले के सिद्ध स्थान भदेश्वरनाथ के लिए पैदल रवाना होते हैं। इस बार त्रयोदशी 15 जुलाई को पड़ रही है। कांवडियों का पहला जत्था आज शाम तक आयोध्या पहुंच जाएगा और कल 14 जुलाई सुबह से ही वापस होने लगेगा। कांवड़ियों के आवागमन में किसी तरह की कोई समस्या न हो तो बीते कई सालों से हाईवे बंद कर डायवर्जन लागू किया जाता रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कांवड़ यात्रा में लगभग 6 से 7 हजार लोग दो व चार पहिया वाहनों से आ सकते हैं। ज्यादातर कांवड़िये जल भरने के बाद नंगे पैर पैदल बाबा भदेश्वनाथ के लिए रवाना हो जाते हैं। कांवड़िए आज शाम तक अयोध्या पहुंचेगे और 14 जुलाई की सुबह से कांवड़िए के वापसी का क्रम भी शुरू हो जाएगा। इसीलिए अयोध्या से लेकर बस्ती तक हाईवे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story