TRENDING TAGS :
काशी: गंगा सफाई के ‘महाअभियान’ का शंखनाद, सरकार के साथ लोगों ने संभाला मोर्चा
धर्म नगरी काशी से गंगा सफाई के महाअभियान का शंखनाद हुआ है. सरकारी महकमे के साथ आम जनमानस को जोड़ना इस अभियान का प्रमुख मकसद है. बनारस में गंगा किनारे के 84 घाटों पर 1600 वॉलेंटियर्स मैदान में एक साथ उतरें.
वाराणसी. पतित पावनी गंगा की सफाई के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. सरकार की ये कोशिश अब धरातल पर नजर भी आने लगी है. केंद्र सरकार को अब लोगों का भी साथ मिलने लगा है. धर्म नगरी काशी से गंगा सफाई के महाअभियान का शंखनाद हुआ है. सरकारी महकमे के साथ आम जनमानस को जोड़ना इस अभियान का प्रमुख मकसद है. बनारस में गंगा किनारे के 84 घाटों पर 1600 वॉलेंटियर्स मैदान में एक साथ उतरें. लगभग 9 किलोमीटर गंगा किनारे सफाई कार्यक्रम चला.
ये भी पढ़ें...महिला दिवस पर नई पहल, मिशन शक्ति अभियान के तहत मनाएगी योगी सरकार
घाट से लेकर गंगा में चला सफाई अभियान
महाअभियान के इस शंखनाद में कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा भी मौजूद थे. महाअभियान की शुरुआत उसी अस्सी घाट से हुई, जहां सात साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फावड़ा चलाकर मिशन सफाई शुरु किया था.
अस्सी घाट पर महास्वच्छता अभियान के तहत गंगा नदी के 8-9 किलोमीटर के क्षेत्र में प्रत्येक पांच-पांच मीटर पर 1-1 वालंटियर लगाते हुए लगभग 1600 से 1800 वॉलिंटियर गंगा व गंगा घाटों की सीढ़ियों के सफाई में लगे रहे.
वॉलंटियर्स ने 10 मीटर गहरे गंगा नदी के चौड़ाई के क्षेत्रफल में से गंगा नदी के पानी से लाकर पूरा घाट की सीढ़ियों तक सफाई किया.घाट पर फैले कूड़े को एकत्रित करके एक सुव्यवस्थित स्थान पर रखा.
फोटो-सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें...आज 21वीं सदी के हर क्षेत्र में महिलायें लहरा रही है अपना परचम – प्रो निर्मला एस मौर्य
प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा महाअभियान
महाअभियान का नेतृत्व करते हुए डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि गंगा के दोनों सिरों पर सफाई का वृहद अभियान रविवार को प्रारंभ किया गया है. इसमे 1600 वालंटियर लगे हैं. हर दस वॉलंटियर के ऊपर एक एक सुपर वाइजरी वॉलंटियर भी है.
गंगा घाट पर फैले वेस्ट को एकत्र किया गया. अभी तक गंगा घाट पर अलग अलग समितियां सफाई करती थीं, पर अब उन सब को एकसाथ लाकर एक वृहद अभियान चलाकर गंगा को साफ करने का निर्णय लिया गया है.
डीएम ने बताया कि नगर निगम की तरफ से जरुरत की सामग्रियां भी दी गई है, ताकि कचरे को अच्छे से कलेक्ट किया जा सके. और भी ऐसे अभियान एक एक रविवार को चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें...दुष्कर्म के आरोपी के अस्थाई जेल में मौत, परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
रिपोर्ट- आशुतोष सिंह