TRENDING TAGS :
कानपुर : केशव मौर्य ने प्रियंका गांधी को लेकर ये क्या कह दिया?
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ,मायावती, प्रियंका गांधी अपनी-अपनी पार्टी की चिंता करें। प्रदेश की चिंता हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में कर रहे है।
कानपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि एक के बाद एक घटनाए हो रही है। प्रदेश सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उनके इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव, मायावती, प्रियंका गांधी अपनी-अपनी पार्टी की चिंता करें।
ये भी पढ़ें...राम मंदिर पर संतों के आदेश की प्रतीक्षा कर रही भाजपा: केशव प्रसाद मौर्य
अपराधियों पर की जा रही है कार्रवाई
प्रदेश की चिंता हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में कर रहे है। प्रदेश की सुरक्षा जिस स्तर पर की जा सकती है की जा रही है अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शनिवार को मंडल अध्यक्ष और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए कानपुर आए थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 12 उपचुनाव हो रहे है उन सभी उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी की विजय हो रही है।
हमें जो फीडबैक मिल रहा है उसमें गोविंद नगर विधानसभा सीट सबसे बड़े अंतराल से जीत रहे है।जनता के आशीर्वाद पर एतिहासिक विजय होगी। हाल ही में जो लोकसभा चुनाव हुए है उसमें हमने 291 विधानसभा सीटों पर नंबर 1 का स्थान प्राप्त किया है।
2017 के विधानसभा चुनाव में जीती थी 325 सीटें
उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में हमने अपने सहयोगियों के साथ 325 सीटें जीती थी । लेकिन जब सपा बसपा एक होकर लड़े इसके बाद भी हमने 64 सीटें जीतीं। इससे हमें पूरा विश्वास है कि 2014 ,2017 और 2019 में विजय प्राप्त की है की है। ये विजय अभियान 2022 और 2024 तक जारी रहेगा।
2014 और 2017 में जो हमारा वोट प्रतिशत था वो कम था। इस लोकसभा चुनाव में हमने 51 प्रतिशत वोट उत्तर प्रदेश में हासिल किया है। अब हमारा लक्ष्य है कि हम 60 प्रतिशत वोट हासिल करें हर विधानसभा चुनाव में। उसकी शुरूआत उपचुनाव से करने वाले है। सपा बसपा एक होकर लड़े या अलग होकर लड़े खिलेगा कमल।
आज जो बैठक हुई है उसमें प्रत्याशी तय करना नहीं है बल्कि उनका काम कमल खिलाना है। मेरठ में हो रहे पलायन पर बोलते कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ छिटपुट ऐसी घटना हुई होगी। यदि किसी ने ऐसी अराजकता की है तो कठोर कार्यवाई करेंगे। उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की स्थित कतई नहीं आने देंगे।
ये भी पढ़ें...केशवप्रसाद मौर्य ने कसा तंज़ कहा- अभी तो रिकवरी लेंगे भैया तब देखना क्या होगा?
सैकड़ों लोगों ने डिप्टी सीएम का किया घेराव
बेघर हो चुके सैकड़ों परिवारों ने शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का घेराव किया। उनकी फ्लीट के सामने लोग आने को तैयार थे ये नजारा देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने किसी तरह से उन्हे रोका, जब डिप्टी सीएम का काफिला निकला तो उन्होने गाड़ियों को रूकवा कर खुद मिलने के पहुंच गए । बेघर हो चुके परिवारों को उन्होने अश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए।
कैंट थाना क्षेत्र स्थित छज्जापुरवा में सेना की जमींन पर सैकड़ो परिवार कई पीढ़यो से रह रहे थे। सेना ने वहां पर रह रहे परिवारों से जमींन खाली करा ली है। बरसात के दिनों में सैकड़ो बेघर हो गए है। बच्चो की पढाई और लोगों का रोजगार छूट गया है । सैकड़ो परिवार एक हफ्ते पहले सांसद सत्यदेव पचौरी से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उन्हे वहां से अश्वासन मात्र ही मिला था।
पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप
डिप्टी सीएम सर्किट हॉउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर के जैसे ही पुलिस लाईन हैलीपैड के लिए निकले। उनकी फ्लीट को देखकर लोग हंगामा करने लगे। केशव प्रसाद मौर्य पीड़ितो से मिलने के लिए पहुंच गए। इस दौरान परेशान लोग छोटे-छोटे बच्चो को लेकर उनके पास पहुंच गए । हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने धक्कामार कर किनारे ले गई।
केशव ने दिया मदद का भरोसा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज संगठनात्मक , विकास और विभागीय बैठक थी। वर्षा का समय आ गया है सड़को को गढ्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए गए है। जो लोग बेघर हुए है उनके लिए हमारी सरकार खड़ी है। हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है । कई मामले ऐसे है जो सेना से संबधित है । उसमें जो जरूरी वार्ता होगी वो हम करेंगे जो विकल्प अच्छा होगा वो निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ें...अखिलेश सैफई परिवार के आखिरी शासक साबित होंगे: केशव मौर्या