×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित करने का संकल्प: मौलाना यासूब अब्बास

शिया पीजी कालेज के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटरकालेजिएट क्रिकेट टुर्नामेंट की शुरूआत की गई। टुर्नामेंट का उद्घाटन 1983 में विश्व कप विजेता टीम के विकेटकीपर क्रिकेटर रहे सैयद एम.एच. किरमानी ने फीता काटकर किया।

Harsh Pandey
Published on: 15 Dec 2019 6:37 PM IST
कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित करने का संकल्प: मौलाना यासूब अब्बास
X

लखनऊ: शिया पीजी कॉलेज के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटरकालेजिएट क्रिकेट टुर्नामेंट की शुरूआत की गई। टुर्नामेंट का उद्घाटन 1983 में विश्व कप विजेता टीम के विकेटकीपर क्रिकेटर रहे सैयद एम.एच. किरमानी ने फीता काटकर किया।

सैयद किरमानी ने कहा...

मुख्य अतिथि सैयद किरमानी फीता काटकर और खिलाड़ियों के परिचय के साथ खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमें भाईचारे की भावना सिखाने के साथ ‘‘मै’’ को ‘‘हम’’ में बदलने का कार्य करता है।

यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट

बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य...

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेल से हमें टीम वर्क में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें प्रतिद्वंदी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर भी तारीफ की जाती है। वेटरन क्रिकेटर किरमानी ने शिया कॉलेज में शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के किये जा रहे प्रयासों के लिए कालेज प्रबंधन की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि शिया कालेज ने अपने 100 साल के सफर में बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया है। खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर साहब भी क्रिकेट के बड़े प्रशंसकों में थे। हमेंशा उनके जीवन से हमें शिक्षा और खेल को साथ-साथ आगे बढ़ाने की प्ररेणा मिलती रही।

मजलिसे उलेमा के सिक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने कहाकि शिया कॉलेज ने हमेशा प्रतिभाओं को मौका देने का कार्य किया है। इसके लिए कभी संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। शिक्षा के साथ-साथ खेल के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से कालेज को सुसज्जित करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा

मैच की शुरूआत सैयद किरमानी ने सफेद कबूतर और गुब्बारे को उड़ाकर किया। उन्होंने पिच के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उनसे टीम और खेल भावना का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उद्घाटन मैच में विद्यांत कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

20-20 ओवर के इस मैच में विद्यांत कॉलेज की टीम ने काफी लचर प्रदर्शन किया। मात्र दो बल्लेबाज विशाल भारद्वाज और कप्तान विशाल लांबा ही दहाई के स्कोर को छू पाये। सर्वाधिक 22 रन विशाल भारद्वाज ने बनाया।

साथ ही विशाल लांबा ने 19 रन की पारी खेली। इस तरह पूरी टीम मात्र 16.2 ओवर में 62 रन ही बना सकी। शिया कालेज की शाद खान और सैयद मुर्तुजा ने तीन-तीन विकेट चटकाये।

जवाब में उतरी शिया कॉलेज की टीम ने निखिल सिंह के 21 और शाद खान के ताबड़तोड़ 18 रनों की बदौलत महज 10 ओवरों में ही मैच चार विकेट खोकर मैच जीत लिया। शाद खान के बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिन के दूसरे सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय और जेएनपीजी कालेज के बीच मैच खेला गया, जिसमें जेएनपीजी कालेज ने 111 रन से मैच जीत लिया। जेएनपीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लखनऊ विवि की पूरी टीम मात्र 13.1 ओवर में 59 रन बनाकर ढेर हो गयी। जेएनपीजी कालेज के जीवेश नंदन त्रिपाठी के 34 गेदों में 6 चैके और 1 छक्के के साथ शानदार 50 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान डरा! अब भारत करेगा बुरा हाल, वायुसेना का बहुत बड़ा है प्लान

कार्यक्रम में शिया कॉलेज बोर्ड आफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष प्रो. अज़ीज हैदर, वाइस प्रेसीडेंट चैधरी शरीफुल हसन जैदी, सैयद अब्बास मुर्तुजा शम्सी प्रबंधक शिया कॉलेज, डॉ. तलअत हुसैन नकवी प्राचार्य शिया कालेज, डॉ. एमएम अबु तैयब निदेशक सेल्फ फाइनेंस, एम.एम रिजवान, डॉ. शमी तकवी, अजहर रिजवी, डॉ. इशरत हुसैन, डॉ. एस.एम. हसनैन, श्री इमरान मिर्जा, मोहम्मद एबाद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, पूर्व रणजी क्रिकेटर अर्शी रजा, मौलाना एजाज अतहर, मिर्जा मोहम्मद फिरोज अब्बास, डॉ. टी.एस. नकवी, डॉ. सरवत तकी, डॉ. जमाल, डॉ. सरताज शब्बर रिजवी, डॉ. परवेज मसीह, डॉ. सैयद सादिक हुसैन आबिदी, डॉ. ऐमन रजा, डॉ. आसिफ रिजवी, खेल निदेशक डॉ. जय सिंह समेत कालेज के शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्रों और अन्य क्रिकेटप्रेमियों ने शिरकत की।

टुर्नामेंट के आज के कार्यक्रम...

शिया कालेज में खेल निदेशक डॉ. जय सिंह ने बताया कि खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटरकालेजिएट टुर्नामेंट में कल सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह के सत्र में केकेवी और मुमताज पीजी कालेज के बीच खेला जायेगा। दूसरा मैच इस्लामिया और सुभाष के बीच होगा।



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story