TRENDING TAGS :
किसान पंचायतों का दौर शुरू, कल बस्ती जाएंगे जयंत चौधरी
बड़ी संख्या में महापंचायत में किसान शामिल होंगे, उन्होंने कहा की चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी किसानों की लड़ाई लड़ी,
बस्ती : पूर्वांचल में तीनों कृषि कानून के खिलाफ बस्ती से किसान पंचायतों का दौर शुरू होने वाला है, कल 23 फरवरी को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बस्ती पहुंचेंगे, रूधौली में किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगे, 25 फरवरी को बस्ती के मुण्डेरवा में किसान यूनियन के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है, कई जिलों से बड़ी संख्या में किसान इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे, नरेश टिकैत इस महापंचायत को सम्बोधित करेंगे।
खिलाफ ब्लॉक स्तर
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ ब्लॉक स्तर पर जय दवान जय किसान अभियान की शुरूआत कर दी है, कृषि कानून के खिलाफ राजनीतिक पार्टियां अब पूर्वांचल के मैदान में उतर आई है, पश्चिम यूपी के बाद आब पूर्वांचल में कृषि कानून के विरोध में चिंगारी उठने लगी है, रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर मसूद ने किसान महापंचायत को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की।
यह पढ़ें....कुंभ 2021: पेशवाई की तैयारियों में जुटे अखाड़े, हरिद्वार पहुंचे चांदी के सिंहासन
किसान महापंचायत में शामिल
उन्होंने कहा की रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बस्ती के रूधौली में किसान महापंचायत में शामिल होंगे, इस के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है, बड़ी संख्या में महापंचायत में किसान शामिल होंगे, उन्होंने कहा की चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी किसानों की लड़ाई लड़ी, अजीत चौधरी और जयंत चौधरी उन के खून हैं, उन के न रहने के बाद उन की जिम्मेदारी इन्होंने अपने हाथ में ली, रालोद किसानों की पार्टी है।
यह पढ़ें....कुत्ते की समझदारी से टली अनहोनी: बच्ची को ऐसे बचाया, वीडियो वायरल
किसानों के साथ
हम तन,मन, धन के साथ किसानों के साथ हैं, चौधरी जयंत जी पूरे देश में घूम-घूम कर पंचायतों के माध्यम से किसानों को जागरूक कर रहे हैं, उसी कड़ी में जयंत चौधरी 23 फरवरी को बस्ती के रूधौली में आ रहे हैं, जहां किसान पंचायत को सम्बोधित करेंगे, जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक किसान पंचायतें होती रहेंगी, रालोग सभी किसान युनियन को अपना समर्थन दे रहा है।
रिपोर्ट- अमृत लाल