×

ताबड़तोड़ चले चाकू: कई जख्मी, इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के गन्नापुर में एक युवक चार लोगों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी: कर दिया है। बताया जा रहा है कि गांव गन्नाकपुर में एक सर्विस सेंटर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

Shreya
Published on: 15 Feb 2020 3:47 PM IST
ताबड़तोड़ चले चाकू: कई जख्मी, इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
X
ताबड़तोड़ चले चाकू: कई जख्मी, इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

गाजीपुर: जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के गन्नापुर में एक युवक चार लोगों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी: कर दिया है। बताया जा रहा है कि गांव गन्नाकपुर में एक सर्विस सेंटर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्सामए एक युवक ने चाकू निकाल कर चार लोगों पर हमला कर दिया। हलाकि पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है। जबकि, घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।

यह भी पढ़ें: जलती महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

घायलों की हुई पहचान

घायलों की पहचान गांव गन्नापुर निवासी श्रवण कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, और उमेश कुमार को घायल कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजू कुमार ने बताया कि हमला करने वाले युवक को चाकू समेत काबू कर लिया गया है। घायलों का उपचार चल रहा है। शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान: गठबंधन को लगेगा तगड़ा झटका, तो गिरेगी सरकार



Shreya

Shreya

Next Story