×

क्या- क्या होगा यूपी महोत्सव में आईए जानें यहां

आज यूपी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिस सबसे बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं उसका नाम है कि अटल आवासीय विद्यालय खास तौर पर दलितों, पिछड़ों, श्रमिकों, गरीबों, कामगारों के बच्चों के लिए यह योजना लाई जा रही है।

Shreya
Published on: 24 Jan 2020 12:04 PM IST
क्या- क्या होगा यूपी महोत्सव में आईए जानें यहां
X
क्या- क्या होगा यूपी महोत्सव में आईए जानें यहां

लखनऊ: आज यूपी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिस सबसे बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं उसका नाम है कि अटल आवासीय विद्यालय खास तौर पर दलितों, पिछड़ों, श्रमिकों, गरीबों, कामगारों के बच्चों के लिए यह योजना लाई जा रही है, मुख्यमंत्री ने अटल जी के नाम पर शुरू हो रहे इन आवासीय विद्यालयों की पूरी रूपरेखा खुद तैयार करवाई है, इन विद्यालयों में गरीब परिवारों के श्रमिक परिवारों के दलित और पिछड़े परिवारों से आने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, यह आवासीय विद्यालय होंगे, यहाँ बच्चों की विश्वस्तरीय पढ़ाई के साथ साथ उनके रहने और खाने का भी पूरा इंतजाम सरकार करेगी, यह योजना प्रदेश के सभी 18 मंडलों पर लागू होग। हाल फिलहाल में किसी भी प्रदेश में मजदूरी करने वाले परिवारों के बच्चों के लिए इतनी सुविधाओं से परिपूर्ण अपने आप में पहली और अनोखी योजना है।

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर क्या होगा खास...

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर 24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्पग्राम में होने वाले समारोह में लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से एमएसएमई, एक जनपद-एक उत्पाद योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: डिप्रेशन को ऐसे करें दूर: जिंदगी बनेगी खुशनुमा, जब दिल-दिमाग होगा स्वस्थ

रखी जाएगी 15 अटल आवासीय विद्यालय की नींव

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर 15 अटल आवासीय विद्यालय की नींव रखेगी। योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद 2017 में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाना शुरू किया।

CM योगी देंगे अटल आवासीय विद्यालय की सौगात

पहले स्थापना दिवस पर ओडीओपी जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की थी। दूसरे स्थापना दिवस पर 2018 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाओं को मुख्यमंत्री ने शुरू किया। अब तीसरे स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल आवासीय विद्यालय की सौगात प्रदेश को देने जा रहे हैं।

CM योगी करेंगे उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और पर्यटन विभाग की फिल्म दिखाई जाएगी। 25 जनवरी को भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 26 जनवरी को प्रदेश के कलाकार सांस्कृतिक और लोक कला के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समापन समारोह को मुख्यमंत्री और राज्यपाल संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: इस गलतफहमी में न रहे अपराधी कि गुनाह की सजा फांसी नहीं होगी-सुप्रीम कोर्ट

इन बच्चों दी जाएगी मुफ्त शिक्षा

प्रदेश के 15 मंडल मुख्यालय पर अटल आवासीय विद्यालय बनेंगे। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को राजधानी लखनऊ में करेंगे। इसमें श्रमिकों के बच्चे और निराश्रित बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी

शिल्प ग्राम में गणतंत्र दिवस पर यूपी के इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। राम की विश्व यात्रा, कृष्ण और महाभारत पर आधारित लघु चित्रकला प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: खतरनाक कोरोना से 25 की मौत: निपटने के लिए चीन ने बनाया ये प्लान

माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय अभिलेखागारों के अभिलेखों का प्रकाशन कर राज्य के सभी जिलों के माध्यमिक स्कूलों में वितरित किया जाएगा। यह अभिलेख उत्तर प्रदेश के सृजन से संबंधित महत्वपूर्ण अभिलेख हैं। यह भावी पीढ़ी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। खादी ग्रामोद्योग विभाग ओडीओपी की प्रदर्शनी व शिल्पग्राम में सेमिनार करेगी। माटी कला बोर्ड, विश्वकर्मा श्रम सम्मान के साथ किट का वितरण भी होगा।

तीन दिन तक होगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

स्वास्थ्य विभाग तीन दिन तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन करेगा। इसी में आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्यक्रम होगा। महिला कल्याण विभाग कन्या सुमंगला योजना से जुड़े आयोजन करेगी। जिलों से संबंधित योजनाओं का लोकार्पण डिजिटल रूप में लखनऊ से खुद सीएम करेंगे।

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर 24 जनवरी को बलरामपुर मेडिकल कालेज, एसडीपीजीआई और बलरामपुर ट्राइबल म्युजियम का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके साथ ही खादी बोर्ड से संबंधित केवीआईसीसी के साथ एमओयू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: खूंखार आतंकी को गोलियों से किया छलनी, खौफ में जैश-ए-मोहम्मद संगठन

Shreya

Shreya

Next Story