×

अपनी कला को निखारने के नए तरीके सीखेंगे युवा

फ़िल्म एवं कला जगत से सम्बन्ध रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर टेक्निक,बेहतर सुविधाओ के साथ ट्रेंड स्टाफ के द्वारा युवाओं की कला को निखारने के लिए कोकाबेली मोशन पिक्चर्स का आज शुभारंभ विधि विधान के साथ किया गया।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Nov 2019 12:44 PM IST
अपनी कला को निखारने के नए तरीके सीखेंगे युवा
X

लखनऊ: फ़िल्म एवं कला जगत से सम्बन्ध रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर टेक्निक,बेहतर सुविधाओ के साथ ट्रेंड स्टाफ के द्वारा युवाओं की कला को निखारने के लिए कोकाबेली मोशन पिक्चर्स का आज शुभारंभ विधि विधान के साथ किया गया।

ये भी पढ़ें— ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस! MP में बड़ी फूट, क्या यहां भी बनेगी BJP सरकार

कोकाबेली मोशन पिक्चर्स एंड इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस सिनेमटिक्स का हुआ उद्घाटन

पत्रकारपुरम के सहारा प्लाज़ा में ऑफिस एवं इंस्टीट्यूट का रविवार को पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया। कोकाबेली मोशन इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डिरेक्टरर रणंजय सिंह ने बताया कि युवाओं को अभिनय,मॉडलिंग,डांसिंग,फ़िल्म मेकिंग,पोर्टफोलियो, शार्ट फिल्म्स,म्यूजिक वीडियोस,एडिटिंग,थिएटर,साउंड डिज़ाइन,कोरियोग्राफी आदि सहित कई अन्य प्रोग्राम्स की कुशल ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।

ये भी पढ़ें— कम उम्र में हो गई इस फेमस सिंगर मौत, संदिग्ध हालत में घर में है मिली लाश

इस मौके पर थिएटर जगत के कलाकार,एवं बॉलीवुड फिल्म निर्देशक धीरज सिंह,फ़िल्म निर्माता आशीष कश्यप,कलाकार सम्राट मौर्य,अंजली फ़िल्म प्रोडूक्शन्स से अंजली पांडेय,समाजसेवी बृजेन्द्र बहादुर मौर्य आदि सहित दर्जनों अतिथि मौजूद रहे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story