TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फ्रंट लाइन कर्मचारियों को 11, 12 और 18 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन

फ्रंट लाइन कर्मचारियों को 11, 12 और 18 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। किसी प्रकार का कोविड लक्षण आने पर तत्काल जांच कराएं। सरकार की ओर से जांच और ईलाज निःशुल्क है।

SK Gautam
Published on: 6 Feb 2021 5:21 PM IST
फ्रंट लाइन कर्मचारियों को 11, 12 और 18 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन
X
मऊ में वैक्सीनेशनः फ्रंट लाइन वर्कर्स में दिखी उत्सुकता, इतने लोगों को लगा टीका

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: इन दिनों पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरी तेजी से चल रहा है। फ्रंट लाइन कर्मचारियों को 11, 12 और 18 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। इससे पहले में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ फ्रंट लाइन कर्मियों के भी टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है। स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम चरण कल पूरा हो गया। जिन स्वास्थ्य कर्मियों का किसी कारणवश कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण नहीं हो पाया है उनको एक बार और 15 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

प्रदेश में अब तक कुल 2,85,78,777 सैम्पल की जांच

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,25,670 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,85,78,777 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 145 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 4,438 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4,369 लोगों ने तथा अब तक कुल 4,84,784 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया।

amit mohan prasad

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 164 तथा अब तक कुल 5,88,148 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 97.82 प्रतिशत है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,833 क्षेत्रों में 5,10,722 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,33,786 घरों के 15,26,66,776 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

ये भी देखें: रायबरेली में पलटा गोवंश से भरा ट्रक, आधा दर्जन की मौत

15 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन

प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया गया था स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ फ्रंट लाइन कर्मियों के भी टीकाकरण का कार्य किया गया था। स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम चरण कल पूरा हो गया। जिन स्वास्थ्य कर्मियों का किसी कारणवश कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण नहीं हो पाया है उनको एक बार और 15 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

vaiccination-2

ये भी देखें: रुलाएगा डीजल-पेट्रोल: सरकार ने किया महत्त्वपूर्ण फैसला, यहां जानें कितना हुआ रेट

सरकार की ओर से जांच और ईलाज निःशुल्क

उन्होंने बताया कि कल स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन कर्मचारियों को कुल 84,109 कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया, जिसमें से 47,714 स्वास्थ्य कर्मी 36,395 फ्रंट लाइन कर्मचारी थे। अब तक कुल प्रदेश में 6,73,210 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है, जो किसी भी राज्य की तुलना में देश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि फ्रंट लाइन कर्मचारियों को 11, 12 और 18 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। किसी प्रकार का कोविड लक्षण आने पर तत्काल जांच कराएं। सरकार की ओर से जांच और ईलाज निःशुल्क है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि स्कूल-काॅलेज खुल रहे हैं इसलिए कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story