×

उत्तर प्रदेश के हर जिले में बनेगी एक प्रयोगशाला जहाँ होगी कोरोना की जांच 

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि   कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से काल किया जा रहा है। अब तक कुल 23,780 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है।

SK Gautam
Published on: 20 May 2020 8:17 PM IST
उत्तर प्रदेश के हर जिले में बनेगी एक प्रयोगशाला जहाँ होगी कोरोना की जांच 
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 72 जनपदों में 1955 मामले एक्टिव हैं। जबकि अब तक 2918 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 558 पूल टेस्ट किये गये जिसमें 65 पूल पाजीटिव पाये गये। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से काल किया जा रहा है। अब तक कुल 23,780 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है। इनमें 326 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है तथा 71 लोग कोविड-19 पाजीटिव पाये गये हैं, जिनमें से 41 लोग उपचारित होकर घर चले गये।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक प्रयोगशाला स्थापित किया जायेगा, जिससे संक्रमण की जांच स्थानीय स्तर पर ही की जा सके। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 83,804 निगरानी समिति के माध्यम से 67,64,024 घरों में रह रहे 3,38,07,714 लोगों से सम्पर्क किया गया है।

गेहूं क्रय केन्द्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा है कि मूल्य समर्थन योजना के तहत किसानों से गेहूं की खरीद की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश में क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने गेहूं क्रय केन्द्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं , ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ उठाकर अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त कर सकें।

ये भी देखें: सैलून संचालक की कोरोना वायरस से मौत, मचा हड़कंप

अपर मुख्यसचिव अवनीश कुमार अवस्थी अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर में अब तक 129 टेªन से 1,57,715 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 60 टेªन के माध्यम से 75,600 लोग आए हैं। वाराणसी में 43, आगरा में 10, कानपुर में 12, जौनपुर में 56, बरेली में 09, बलिया में 26, प्रयागराज में 32, रायबरेली में 12, प्रतापगढ़ में 30, अमेठी में 13, मऊ में 14, अयोध्या में 26, गोण्डा में 49, उन्नाव में 30, बस्ती में 33 टेªन जबकि आजमगढ़ में 22 टेªन आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 322 ट्रेन से 4,48,300 लोग, महाराष्ट्र से 167 ट्रेन से 2,11,585 लोग, पंजाब से 134 टेªन से 1,52,321 प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं।

ये भी देखें: विधानसभा के सभी अधिकारी व कर्मचारी करेंगे- ‘‘आरोग्य सेतु ऐप’’ डाउनलोड

ट्रेन एवं बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अंदर भी ट्रेन चलाई गई हैं। ट्रेन एवं बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी, किसी भी जनपद में कोई पैदल यात्रा न करे। प्रवासी श्रमिक स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। सरकार समस्त प्रवासी श्रमिकों/कामगारों के लिए सुरक्षित यात्रा के लिए पर्याप्त बस एवं ट्रेन की व्यवस्था कर रही है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story