×

Lakhimpur Kheri News: अधिक उपज देने वाले गन्ना किसानों के अनुभव का लाभ लेने पहुंचे किसान, गन्ना महकमे ने कराया विजिट

Lakhimpur Kheri News: गन्ने की खेती से आमदनी बढ़ाने, खेती में सुधार लाने के सीख रहे गुर। धर्मपाल मौर्य ने किसानों को बताया कि उनके द्वारा गन्ने के साथ केला व गेहूं की सहफसली कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की जा रही।

Himanshu Srivastava
Published on: 24 Jun 2023 4:25 PM IST
Lakhimpur Kheri News: अधिक उपज देने वाले गन्ना किसानों के अनुभव का लाभ लेने पहुंचे किसान, गन्ना महकमे ने कराया विजिट
X
अधिक उपज देने वाले गन्ना किसानों के अनुभव का लाभ लेने पहुंचे किसान: Photo- Newstrack

Lakhimpur Kheri News: गन्ने की खेती से आमदनी बढ़ाने, खेती में सुधार लाने के सीख रहे गुर। धर्मपाल मौर्य ने किसानों को बताया कि उनके द्वारा गन्ने के साथ केला व गेहूं की सहफसली कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की जा रही।

कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों के अनुभवों का लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से खीरी में गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी के निर्देश एवं जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश के नेतृत्व में जिले के अधिक गन्ना उत्पादनकर्ता, उत्पादकता पुरस्कार प्राप्त किसानों के फार्म पर निकटवर्ती गन्ना किसानों का विजिट कराया गया, जिससे वह परस्पर संवाद व अनुभवों को साझा कर लाभान्वित हो सकें।

किसानों का विजिट कार्यक्रम

गत दिवस जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश के नेतृत्व में गन्ना विकास परिषद खंभारखेड़ा के प्रगतिशील किसान अनुज कुमार पुत्र रामअचल निवासी ग्राम परसेहरा तथा युवा प्रगतिशील कृषक श्रीराम अटल मौर्य पुत्र रामप्रताप नारायण मौर्य निवासी ग्राम मकसोहा के प्लाट पर किसानों का विजिट कार्यक्रम आयोजित हुआ।

वहीं शनिवार को गन्ना विकास परिषद ऐरा के युवा प्रगतिशील व मुख्यमंत्री से पुरस्कृत कृषक धर्मपाल मौर्य पुत्र स्व. बैजनाथ मौर्य निवासी ग्राम लखनपुरवा के फार्म पर उनके अनुभव का लाभ दिलाने हेतु आसपास के गन्ना किसानों का विजिट कार्यक्रम आयोजित हुआ, प्रगतिशील किसान धर्मपाल मौर्य ने किसानों को बताया कि उनके द्वारा गन्ने के साथ केला व गेहूं की सहफसली कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की जा रही। वहीं गन्ना विकास परिषद ऐरा के ही कृषक जयप्रकाश निवासी ग्राम बुचवा पकरिया के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन प्रदर्शन प्लाट पर भी गन्ना किसानों का विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गन्ने की खेती के माध्यम से अपनी आमदनी भी बढ़ा सकेंगे किसान

डीसीओ वेद प्रकाश ने बताया कि जिले की सभी गन्ना विकास परिषदों के युवा, प्रगतिशील तथा उत्पादकता पुरस्कार प्राप्त किसानों के फार्म पर इस तरह के विजिट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक संख्या में अन्य किसान उनके अनुभवों का लाभ प्राप्त कर अपनी उत्पादकता में भी वृद्धि कर सकें। इस विजिट के माध्यम से अन्य किसान भी प्रगतिशील किसानों के अनुभवों, विचारों, शस्य क्रियाओं, अपनायी तकनीकी विधियों एवं तकनीकी जानकारियों के आधार पर अपनी खेती में सुधार ला सकेंगे तथा गन्ने की खेती के माध्यम से अपनी आमदनी भी बढ़ा सकेंगे।



Himanshu Srivastava

Himanshu Srivastava

Next Story