×

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में लाखों भक्तों ने लगाई डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रायबरेली में भी गंगा घाटों पर देर रात से गंगा आरती के साथ-साथ मंदिरों में भव्य कार्यक्रम हुए और दूरदराज से लाखों श्रद्धालु गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 12 Nov 2019 10:01 AM IST
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में लाखों भक्तों ने लगाई डुबकी
X

रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रायबरेली में भी गंगा घाटों पर देर रात से गंगा आरती के साथ-साथ मंदिरों में भव्य कार्यक्रम हुए और दूरदराज से लाखों श्रद्धालु गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गेगासो गंगा घाट पर स्थित माता संकटा धाम मंदिर में देर रात से श्रद्धालुओं का आना शुरू है कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा के किनारे स्थित माता संकटा मंदिर में कई भव्य।

ये भी देखें:लेखपाल ने तीन महिलाओं पर फेंका तेजाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं डलमऊ और गोकना घाट पर गंगा आरती करके स्नान शुरू हो गया। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। और जिला प्रशासन की अच्छी व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। इसी तरह की कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें देखने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु रात में ही पहुंच गए। आप खुद देखिए किस तरह से मंदिरों में भव्य कार्यक्रम किए गए। विधि विधान से पूजन कर भव्य गंगा आरती के साथ कार्तिक पूर्णिमा के स्नान की शुरुआत की गई। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने गंगा घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए है।

ये भी देखें:महाराष्ट्र में लगेगा राष्ट्रपति शासन? शिवसेना के बाद अब NCP के सामने है ये चुनौती

जीतलाल सैनी एसडीएम लालगंज रायबरेली भव्य गंगा आरती व विधि विधान से पूजन के बाद कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान की देर रात से शुरूआत हुई। कहते हैं कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान का बड़ा ही महत्व होता है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story