TRENDING TAGS :
नेता सदन सुरेश खन्ना ने विपक्ष को दिया ये जवाब, कही ये बड़ी बात
सदन में बसपा के लालजी वर्मा ने कानपुर देहात के गजनेर थानान्र्तगत मंगटा गांव में दलितों की बस्ती में दंबगों द्वारा हमलाकर उन्हे घायल किए जाने की घटना का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में सामंतवादियों का मनोबल बढा है।
लखनऊ: प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सपा और समाजवादी दोनों ही समाज के लिए खतरा है। जहां तक सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा की बात है तो उन्हे जेडप्लस की सुरक्षा दी गयी है। उनके साथ 182 सुरक्षाकर्मी तैनात है। उन्होने कहा कि जरा सी बात पर सदन में इतना हंगामा करके बेवजह कार्यवाही पर विराम लगाया गया। सपा अध्यक्ष की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गयी है। जिस घटना को लेकर इतना हगामा किया गया उससे इस सदन का कोई लेनादेना नहीं है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो गयी है
आज ही सदन में बसपा के लालजी वर्मा ने कानपुर देहात के गजनेर थानान्र्तगत मंगटा गांव में दलितों की बस्ती में दंबगों द्वारा हमलाकर उन्हे घायल किए जाने की घटना का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में सामंतवादियों का मनोबल बढा है। उन्होंने कहा कि दंबगों द्वारा किए गए हमलें में तीस से ज्यादा घायल हुए जिनमें चार की हालत गंभीर है। इसी मुद्दे पर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि दलितों की बस्ती में दंबगों द्वारा बरपाए गए कहर को लेकर लोगों में आज भी दहशत है। इस घटना को देखकर लगता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो गयी है।
ये भी देखें: करंट से भी तेज गति से दौड़ता है ये शख्स, जानिए इसके बारे में सबकुछ
उन्होंने उक्त घटना की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की। इसी के साथ उन्होंने पीडित परिवारों को मुआवजा दिए जाने और घटना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिस समय बसपा-कांग्रेस की ओर से यह मुद्दा सदन में उठाया गया उस समय सदन में मुख्यमंत्री नेता सदन योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
भाजपा पर धर्म सम्प्रदाय की राजनीति करने का आरोप
सोमवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चैधरी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना संशोधन प्रस्ताव रखते हुए कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार में मानवता कलंकित हो रही है। भाजपा पर धर्म सम्प्रदाय की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार बुरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोकतांत्रिक तरीके अपनी बात कहने वालों का दमन किया जा रहा है। सीएए और एनआरसी के विरोध में बैठी महिलाओं के खिलाफ उत्पीडन की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी देखें: रेमन मैग्सेसे विजेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिन्दा बताया
उन्होंने अपने भाषण के दौरान पिछले तीन वर्षो के तुलनात्मक अपराध के आंकडे प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपराध रोकने में सरकार बुरी तरह नाकाम साबित हुई है। बसपा के लालजी वर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण को झुठ का पुलिन्दा बताया। उन्होने भी अपने भाषण के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था बुरी तरह फेल होने की बात कही। राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए गए संशोधन प्रस्ताव पर कांग्रेस की आराधना मिश्रा, सुहेलदेव राजभर पार्टी के सदस्य ओमप्रकाश राजभर, तथा अपना दल के नीलरतन पटेल,भाजपा की सदस्य मनीषा वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।