×

लांयस क्लब ने बच्चों को व्यायाम हेतु भेंट किए यंत्र, पढ़ें झांसी की बड़ी ख़बरें

महिला कल्याण संगठन, झाँसी मंडल द्वारा संचालित स्बावलम्बन विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लांयस क्लब झाँसी द्वारा स्वावलंबन विद्यालय के बच्चों को व्यायाम हेतु मशीन भेंट की गई।

Monika
Published on: 19 March 2021 5:05 PM GMT
लांयस क्लब ने बच्चों को व्यायाम हेतु भेंट किए यंत्र, पढ़ें झांसी की बड़ी ख़बरें
X
लांयस क्लब ने स्वावलंबन विद्यालय को व्यायाम हेतु भेंट किये यंत्र

झाँसी: महिला कल्याण संगठन, झाँसी मंडल द्वारा संचालित स्बावलम्बन विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लांयस क्लब झाँसी द्वारा स्वावलंबन विद्यालय के बच्चों को व्यायाम हेतु मशीन भेंट की गई। लांयस क्लब की ओर से अध्यक्षा श्रीमति प्रीति नेवालकर, सचिव एच0एन0 शर्मा, पूर्व सचिव अशोक बिलगैंया सदस्य प्रदीप झाम्ब, सुखदेव सिंह, श्रीमति अरूणा बिलगैंया तथा श्री अमित तिवारी की उपस्थिति में यह मशीनें मशीन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमति चारू माथुर, उपाध्यक्षा श्रीमति शालिनी वर्मा, श्रीमति गुंजन निगम, सचिव श्रीमति विजेता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्षा श्रीमति मीनू सिंह, सह सचिव श्रीमति मोनिका गोयल, विद्यालय की इंचार्ज श्रीमति गौरी यादव की गरिमामयी उपस्थिति में भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन एच एन शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा, आभार प्रिसिंपल श्रीमति मीरा सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।

लांयस क्लब

अप्रेंटिसशिप हेतु प्रशिक्षण शिविर

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है, की प्रशिक्षण एक्ट 1961 के अंतर्गत मंडल द्वारा विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस प्रशिक्षण हेतु कुल 480 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। पंजीकरण हेतु योग्य उम्मेदवार वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर 17 मार्च से 18 अप्रैल 2021 के मध्य पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान फिटर, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, कारपेंटर तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में एक वर्ष की अवधि हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

ये भी पढ़ें : CM योगी ने इंडियन डिफेंस इंडस्ट्री सेक्टर ‘डायरेक्टरी’ का किया अनावरण

सेफ्टी ड्राइव का आयोजन

रेलगाड़ियों में आग प्रकरण की रोकथाम तथा संरक्षा में बढ़ोतरी के परिपेक्ष्य में दिनांक 17 मार्च से 31 मार्च 21 तक 15 दिवस के लिए सेफ्टी ड्राइव आयोजित की जा रही है। इस ड्राइव के अंतर्गत सघन जांच कार्यक्रम बनाये गए हैं, जिसके अंतर्गत ट्रेनों में लगे एसएलआर के अंदर उपलब्ध पार्सल / लगेज की जांच की जाएगी, जिसमें विशेष तौर पर दो पहिया वाहनों के पेट्रोल टैंक खाली हों। एसएलआर में लगी रूफ लाइट तथा रखे पैकेज के मध्य कम से कम 06 इंच का गैप रहे, एसएलआर सील करने से पहली लाइट ऑफ के गयी अथवा नहीं, ट्रेन में पर्याप्त मात्र में वैध अग्नि शमन यत्र उपलब्ध हैं अथवा नहीं ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें : जब अखिलेश के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, जानें सपा प्रमुख का क्या रहा रिएक्शन

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया ललितपुर स्टेशन का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ललितपुर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। प्रदूषण नियंत्रण टीम में निरंजन शर्मा, दीपक महरा तथा उनकी टीम द्वारा ललितपुर स्टेशन पर पर्यावरण के हितार्थ सभी बिदुओं जैसे जल, वायु तथा ध्वनी प्रदूषण सम्बंधित स्सभी पहलुओं की सघनता से जांच की। इस दौरान उन्हौने यात्री सुविधाओं के रख रखाव का भी जायजा लिया तथा संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान मंडल पर्यावरण अधिकारी गिरीश कंचन, स्टेशन प्रबंधक ललितपुर जी डी वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षण आशीष शर्मा तथा दिग्विजय सिकरवार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बी के कुश्वाहा

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story