×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लॉकडाउन: सोशल डिस्टेंसिग के साथ इन परियोजना का काम शुरू, देखें लिस्ट

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते हुए बुधवार से प्राधिकरण ने 30 परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इन सभी साइटों पर मजदूरों की दो बार थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

Ashiki
Published on: 6 May 2020 9:03 PM IST
लॉकडाउन: सोशल डिस्टेंसिग के साथ इन परियोजना का काम शुरू, देखें लिस्ट
X

नोएडा: कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते हुए बुधवार से प्राधिकरण ने 30 परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इन सभी साइटों पर मजदूरों की दो बार थर्मल स्क्रीनिंग की गई। प्राधिकरण महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने चिल्ला एलिवेटड निर्माण साइट का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का BJP पर गंभीर आरोप, कहा- गुजरात में इस वजह से फैला कोरोना

इस दौरान साइट पर उनकी टीम की भी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिसके बाद ही उन्हें साइट में प्रवेश दिया गया। आठ परियोजनाएं वर्क सर्किल-1 से 5 में व सर्किल-6 से 10 में शेष परियोजनाएं शामिल है। सभी में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए ऐसे में अधिकारियों ने साइटों का औचक निरीक्षण भी किया। बता दें कोरोना संक्रमण के चलते अब इन परियोजनाओं को समय से पूरा करना प्राधिकरण के लिए चुनौती है।

इन परियोजनाओं का शुरू हुआ निर्माण कार्य

वर्क सर्किल-1 से 5 में शुरू हुए कार्य

-सेक्टर-96 में प्रशासनिक कार्यालय का निर्माण कार्य-चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटड रोड का निर्माण

-सेक्टर-108 पुलिस आयुक्त कार्यालय में रिनोवेशन का कार्य

-सेक्टर-147 में इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन-1 एवं सेक्टर-145 में इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन-2 में सिविल , विद्युत एवं मैकेनिकल कार्य।

-सेक्टर-91 बायोडायवर्सिटी पार्क में डीजी सैट एवं आंतरिक विद्युतिकरण कार्य

-सेक्टर-99 के ब्लाक-ए एवं बी में अवशेष सड़क पर डीबीएम एवं बीसी का कार्य

-सेक्टर-43 में अवशेष रोड , नाली एवं कलवर्ट का निर्माण कार्य

वर्क सर्किल-6 से 10 में शुरू हुए कार्य

-एमपी-3 अंडरपास सेक्टर-51,52,71,72

-सेक्टर-157 और 159 को जोड़ने वाली 45 मीटर रोड

-सेक्टर-152 में 75 मीटर रोड की चोड़ाई

-सेक्टर-117 में इंटरनल रोड का कार्य

-हौजरी कांप्लेक्स में सड़क कार्य

-सेक्टर-88 की आंतरिक सड़क की चौड़ाई

-सेक्टर-88 क्रासिग में मैस्टिक कार्य

-पंचशील इंटर कॉलेज जूनियर हॉस्टल और सीनियर मैस बिल्डिंग

-21 नए टायलेट का निर्माण

-नगली बाजिदपुर में सड़क व नाले का अनुरक्षण कार्य

14 ग्रुप हाउसिंग वाली परियोजाओं को भी मंजूरी

सरकारी के अलावा प्राधिकरण ने बुधवार को 5 बिल्डर परियोजनाओं के काम को मंजूरी दे दी। इससे पहले मंगलवार को 14 परियोजनाओं के काम शुरू करने को मंजूरी दी गई थी। ओएसडी का कहना है कि 7 आवेदन अभी लंबित रखे गए हैं क्योंकि ये कंटेन्टमेंट जोन में आते है। इस जोन से बाहर निकलने पर इनको भी मंजूरी दे दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित 1000 जमातियों पर बड़ी खबर, सरकार ने उठाया ये कदम

साइटों पर ये इस तरह से बरती जा रही सावधानी

-.परियोजना के सभी वाहनों और मशीनरी सहित सभी क्षेत्रों को सैनेटाइज।

-श्रमिकों को साइट के बाहर से नहीं लाया जायेगा। निर्माण स्थल पर गैर आगन्तुकों का प्रतिबन्धित।

-.श्रमिकों हेतु भरण पोषण, मास्क एवं सैनिटाईजेशन, सोषल डिस्टेंसिग व स्वास्थ्य परीक्षण। ।

-बाहर से सुपरवीजन करने वाले अधिकारियों की थर्मल स्क्रीनिंग।

-.फेसकवर/मास्क की पर्याप्त उपलब्धता।

-.हाथ धोने और स्पर्श मुक्त सैनेटाइजर की व्यवस्था।

-कार्य स्थल पर तम्बाकू का सेवन एवं यत्र-तत्र थूकने दण्डात्मक कार्यवाही।

-.कार्यस्थल पर आने वाले श्रमिकों के रैण्डम स्क्रीनिंग।

जिलाधिकारी राजीव त्यागी ने कहा कि किसी श्रमिक में बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नोएडा प्राधिकरण/जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग को सुचित किया जाए। साइटों पर संक्रमण न फैले इसके लिए नियमों का पालन कराया जा रहा है। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएग। समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा।

रिपोर्ट: दीपांकर जैन

ये भी पढ़ें: कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए विधानसभा के सामने बनाई गई पेंटिंग, देखें तस्वीरें

7 मई से विदेश में फंसे भारतीयों की होनी है वापसी, उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट ठप



\
Ashiki

Ashiki

Next Story