TRENDING TAGS :
लॉकडाउन: समाजसेवियों ने बांटा राशन, प्रशासन ने की घरों में रहने की अपील
देश में मचे कोरोना के हाहाकार को देखते हुए PM मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। जिसका पालन शुरू में तो बड़ी शिद्दत से किया गया।
भदोही: देश में मचे कोरोना के हाहाकार को देखते हुए PM मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। जिसका पालन शुरू में तो बड़ी शिद्दत से किया गया। लेकिन जितना जितना समय आगे बढ़ रहा है लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। यही हाल जनपद में भी देखने को मिला। जहां कुछ इलाकों में इसका अच्छे से पालन किया जा रहा है, तो कुछ इलाकों में लापरवाही के साथ।
शुरू में सख्ती अब बरती जा रही ढिलाई
विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस नामक संक्रमण से आम जन मानस को बचाने के लिये पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉक डाउन की उद्द्घोषणा करते हुए लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की थी। लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी थी। जिस पर जिला प्रशासनिक अधिकारियों डीएम ,एसपी ने अपने अधीनस्थों की आकस्मिक मीटिंग बुलाते हुए लॉक डाउन कानून के सख्ती के साथ पालन कराने के दिशा निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद भी यूपी में कोई नहीं सोएगा भूखा पेट, सीएम ने बनाया ऐसा प्लान
किन्तु लॉकडाउन के आदेश के बाद कुछ दिनों तक तो लॉक डाउन के पालन को लेकर पुलिसिया सख्ती नगर की गलियों व सड़को में दिखाई पड़ी। लेकिन कुछ दिनों बाद स्थानीय प्रशासन के सेटिंग की वजह से लोगों ने लॉक डाउन कानून का उल्लंघन करना शुरू कर दिया। नतीजतन मोढ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ईट के भट्टे पर ईट की पथाई व कोयला तोड़ने का काम मजदूरों द्वारा इकट्ठा होकर के जोरों से चल रहा है।
भट्टा मालिकों द्वारा किया जा रहा उल्लंघन
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में गरीबों को 5 रुपये में खाने की थाली देगी राज्य सरकार
मीडिया सूत्रों के मुताबिक स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोढ चौकी इंचार्ज सुनील यादव ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले प्रति ईट के भट्टे के मालिक से एक मोटी रकम लेकर मजदूरों से काम कराने के लिए कहा है। जिससे ईट के भट्ठों पर खुलेआम लाक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । इसी वजह से जहाँ एक ओर पुलिसिया कार्यशैली में प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। वहीं इन स्थानों में लॉक डाउन होने के बावजूद भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से नगरीय बाशिंदों में जानलेवा नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण की भी आशंका प्रबल वती हो रही है। जिससे नगरीय जनता भय ग्रसित है।
समाज सेवी पहुंचा रहे राशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की की प्रेरणा से समाजसेवी अनेक कस्बों के विभिन्न वार्डों में जरूरत मन्दो व गरीबों को राशन मुहैय्या करवा रहे हैं। ऐसे में रोज कमाने खाने वालों के लिये समस्या खड़ी हो गई है। हालांकि केंद्र और प्रदेश सरकार अपनी अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर गरीब परिवारों के लिये राशन व नगद राशि भी मुहैय्या करवा रही है। मजदूरों के खाते में धनराशि आना शुरू भी हो गयी है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की सारी सीमाएं सील, मजदूरों के खाने की व्यवस्था की: सीएम भूपेश बघेल
लेकिन घरों से न निकलने के कारण जिन घरों में चूल्हा नही जला ऐसे लोगो की जानकारी कर अनेक कस्बे के समाजसेवी विनय चौरसिया, ग्राम प्रधान भंडा आलोक कुमार सिंह, व भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय पान्डेय गोरेलाल आदि लोग बराबर अनेक न्याय पंचायत के विभिन्न वार्डो मे जाकर कई परिवारों को राशन उपलब्ध करवा रहे हैं।
बैंक में किया गया सेनेटाइजर और मास्क का इन्तेजाम
महजुदा कस्बे में संचालित बैंकों में पूरी तरह से सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है कस्बे स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बैंक के बाहर और अंदर 1 मीटर के अंतर में गोले बनाए गए हैं। बैंक कर्मचारी और सुरक्षा कर्मचारी आने वाले ग्राहकों से उसी गोले के अंदर खड़े होने के लिए कह रहे हैं। बैंक कर्मचारी आने वाले ग्राहकों से माक्स और सेनेटाइजर के भी उपयोग के बारे में कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बीजापुर जिले में 800 लोगों को क्वारनटीन में रखा गया: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
वहीं शाखा प्रबंधक पुस्पेश सौरव ने बताया कि बैंक 10:00 से 04:00 के बजाय 10:00 से 02:00 तक समय निर्धारित किया गया । जो भी ग्राहक आता है उसको 1 मीटर में दूरी में खड़ा करके उसके हाथों को सैनिटाइज किया जाता है तब उसके कार्य को आगे बढ़ाया जाता है।
साईकिल से गांव पहुंचा युवक
कोरोना वायरस को लेकर पुरे देश में लॉकडाऊन घोषित किया गया है। सोमवार को गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में एक ऐसी घटना देखने को मिल रही है जहां एक युवक दिल्ली से साइकिल से चलकर बेरासपुर पहुंचा। हरिलाल सरोज नामक युवक ने बताया कि जब लोग पैदल चलकर अपने घर पहुंचना चाह रहे है तो मै साइकिल से तो पहुंच ही सकता हूं।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: इंदौर में कोरोना वायरस से एक और मौत
इसी निश्चय के साथ हरिलाल शुक्रवार को दिल्ली से साइकिल से चला और सोमवार को सुबह बेरासपुर पहुंच गया। हरिलाल के हिम्मत को देखकर लोग शाबासी दे रहे है। लेकिन कुछ लोग इसे मजबूरी भी बता रहे है। हालांकि इस को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।
समाजसेवियों ने बांटा भोजन
कोरोना वायरस के खिलाफ इस समय एकजुट होकर शासन व प्रशासन साथ खड़ा है। समाजसेवी और प्रशासन की सक्रियता से जिले में बहुत जगह पर लोगों को भोजन सामग्री दी जा रही है। ऐसे ही रविवार को ज्ञानपुर क्षेत्र के इस्माईला गांव में प्रधान पति व प्रमुख समाजसेवी योगेश सिंह जो गरीबो के मसीहा व अन्यदाता माने जाते है।
ये भी पढ़ें- कोरोना भविष्यवाणी: ये है वुहान-400, जाने इसकी सच्चाई
रविवार को ज्ञानपुर सीओ कालू सिंह व ज्ञानपुर थाना अध्यक्ष केके सिंह व चौकी इंचार्ज रविशंकर राय के साथ बनवासी बस्ती में आटा चावल दाल,सोयाबीन नमक, तेल,साबुन ऐसे सभी जरूरी सामग्री बाटा। जिसमे सहयोग कर रहे संदीप दुबे,रिंकू सिंह,योगेश मिश्रा, आशाराम, अजय, संदीप सिंह, लल्लू मास्टर ऐसे तमाम लोग भी उपस्थित रहे।
घरों में रहनें की करी अपील
ये भी पढ़ें- ‘लॉकडाउन’ और नौ महीने: शादीशुदा जोड़ों के लिए सुनहरा मौका, पीढ़ी को बढ़ाएंगे आगे
बता दें कि जिले के सुरियावां थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने अपने हमराहियों के साथ दानूपुर ,गुआली,मानापुर, आदि स्थानों पर दैनिक दिहाड़ी मजदूरों व क्षेत्र से पैदल गुजरने वाले जरूरतमन्द ब्यक्तियों व कंजरन बस्ती में जाकर गरीबों, असहायों, मानसिक रूप से विक्षिप्त व विकलांग ब्यक्तियों को भोजन की समस्या से उबारने के लिये लंच पैकेट का वितरण किया।
ये भी पढ़ें- मिर्च के रेट हुए तीखे, 6 दिनों में सब्जियों के दाम ने छुआ आसमान
इस दौरान भदोही कोतवाल श्री कान्त राय ने लोगों से लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये अगली 14 अप्रैल तक अपने - अपने घरों में ही रहने की अपील की व लोगों को विश्वास दिलाया कि इस दौरान आप लोगों को किसी प्रकार की भोजन ब्यवस्था की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप लोगों की भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के जिम्मेदारी मेरी व मेरे पुलिस टीम साथियों की है। जिसका निर्वहन मैं और मेरी पूरी पुलिस टीम पूरी कर्तब्य परायणता के साथ करेंगे।