×

Hardoi News: पोती की दीवानगी में की गई थी बाबा की हत्या, सिरफिरे आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hardoi News: तिलक के एक दिन पहले अतुल सिंह चैहान ने वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस को तभी से शक था उस पर।

Pulkit Sharma
Published on: 22 March 2023 3:14 AM IST
Hardoi News: पोती की दीवानगी में की गई थी बाबा की हत्या, सिरफिरे आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
हरदोई: आशिक ने पोती के प्यार में बाबा की कर दी हत्या

Hardoi News: पोती के तिलक से ठीक एक दिन पहले ही उसके बाबा की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जब रात को वह घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था। 23 फरवरी को हुई हत्या में प्रधान पति और उसके बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसपी राजेश द्विवेदी के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस के साथ-साथ एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम वारदात के खुलासे के लिए जुटी रही और उसने मंगलवार को 26 वें दिन खुलासा करते हुए उस सिर-फिरे आशिक को गिरफ्तार किया है, जिसने पोती की दीवानगी में उसके बाबा को मौत के घाट उतार दिया था।

बताते चलें कि लोनार थाने के सकरौली निवासी बुजुर्ग मोतीलाल मिश्रा पुत्र श्यामलाल की 23 फरवरी की रात उस समय तमंचे से सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने घर के बाहर छप्पर के नीचे गहरी नींद में सो रहा था। एसपी राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि मोतीलाल के पुत्र ऋषिकांत ने अपने पिता की हत्या में प्रधान पति व पूर्व प्रधान विश्वनाथ पाठक, उनके बेटे अनुपम, अभिषेक व अनुराग के खिलाफ जमीनी रंजिश के चलते धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एसपी ने बताया कि उन्होंने लोनार पुलिस के साथ एसओजी, सर्विलांस व स्वाट टीम को लगाया था। उसके बाद से ही वारदात के खुलासे के लिए कोशिश की जा रही थी। मंगलवार को मुखबिर से पता चला कि इसी थाने के बकौरा निवासी अतुल सिंह चैहान पुत्र जगदीश सिंह ऐजा तिराहे पर खड़ा हुआ है।

दरअसल मोतीलाल की हत्या में अतुल सिंह चैहान के शामिल होने के अहम सुराग पुलिस के हाथ लग चुके थे, इसी वजह से उसकी तलाश की जा रही थी। लोनार पुलिस, एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अतुल ने कुबूल किया कि मोतीलाल के छोटे बेटे ऋषिकांत से उसकी सालों पुरानी दोस्ती थी, इस वजह से घर में आना-जाना रहता था। उसी दरम्यान उसकी भतीजी से दोस्ती हो गई, धीरे-धीरे वही दोस्ती प्यार में बदल गई।

इसका पता जब मोतीलाल को लगा तो उसने पोती की शादी करने की ठान ली। जबकि अतुल ने सोचा की मोतीलाल उसके प्यार के बीच रुकावट खड़ी कर रहा है, उसने उस रुकावट को वहीं पर रोकने के लिए वारदात को अंजाम देने का ताना-बाना बुन लिया। 23 फरवरी मोतीलाल के यहां चल रही कथा का समापन हुआ और अगले दिन उसको पोती का तिलक ले जाना था, लेकिन उससे एक दिन पहले ही अतुल ने मोतीलाल की गोली मार कर हत्या कर दी।

जांच कर रही पुलिस को पता चला कि वारदात वाली रात को कुछ लोगों ने अतुल सिंह चैहान को गांव के गलियारे से जाते हुए देखा था। तभी से पुलिस का शक अतुल के ही इर्द-गिर्द घूमने लगा। एसपी ने बताया है कि अतुल की निशानदेही पर उसी के घर के कमरे में दीवार में दबा कर रखा गया तमंचा, एक खोखा व एक कारतूस के अलावा मोबाइल भी बरामद किया गया है।

एसपी ने पुलिस टीम को दिया 10 हजार का इनाम

एसपी राजेश द्विवेदी ने लोनार थाने के सकरौली निवासी बुजुर्ग मोतीलाल की गोली मार कर की गई हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अच्छा काम करने वालों का हमेशा हौसला बढ़ाया, साथ-साथ हर एक को अच्छा काम करते रहने के टिप्स भी दिए। लॉ एंड आर्डर को और बेहतर बनाया जाए,इसके लिए हर एक को ध्यान देना चाहिए।

आम लोगों की तरह गांव में बाइक पर घूमे सीओ

सकरौली गांव के मोतीलाल की हत्या के खुलासे के लिए सीओ हरपालपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह ने रात-दिन मेहनत की, इतना ही नहीं उन्होंने आम लोगों की तरह गांव के गलियारों में बाइक दौड़ाई, वहां के एक-एक लोगों से जो क्लू तलाश किए, वही क्लू पुलिस को वारदात को खुलासे तक ले गए।

Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story