×

जल उठा लखनऊः फार्मा फैक्ट्री में भीषण आग, दर्जनों दमकलकर्मियों ने संभाला मोर्चा

पूरा मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का जहां शीतल फार्मा के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रुप ले लिया की दमकल की दर्जन भर से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Roshni Khan
Published on: 2 Feb 2021 11:20 AM IST
जल उठा लखनऊः फार्मा फैक्ट्री में भीषण आग, दर्जनों दमकलकर्मियों ने संभाला मोर्चा
X
जल उठा लखनऊः फार्मा फैक्ट्री में भीषण आग, दर्जनों दमकलकर्मियों ने संभाला मोर्चा (PC: social media)

लखनऊ: ट्रांसपोर्टनगर इलाके में उस वक़्त अफरातफरी का महौल हो गया। जब शीतल फार्मा में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। लाखों का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देर रात तक दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।

ये भी पढ़ें:बजट से बंगाल में चुनावी फायदा लेने के कोशिश, जानें कितनी असरदार

पूरा मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का जहां शीतल फार्मा के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रुप ले लिया की दमकल की दर्जन भर से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गोदाम में रखे सेनिटाईज़र की बोतलों में एका एका धमाका होने लगा। जिससे आग ने विकराल रुप ले लिया।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-02-at-9.45.47-AM.mp4"][/video]

दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया

गोदाम के कई हिस्सों की दीवारों को तोड़कर दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही थी, आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अन्दर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। ग़नीमत ये रही की गोदाम के अन्दर कोई था नही जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आसपास के घरो में रखा सिलेंडर आनन फानन में दमकल कर्मियों हटवा दिया, ताकी बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।

ये भी पढ़ें:अमेरिका का ये लड़ाकू विमानः भारत लाने की तैयारी, वायुसेना की बढ़ेगी ताकत

मौक़े पर पहुंचे CFO विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग बेसमेंट में लगी थी, गोदाम होने के चलते वहां बड़ी संख्या में दवा और सेनिटाईज़र रखा था। जिसके चलते आग काफ़ी भीषण लगी है, बेसमेंट होने के चलते आग बुझाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story