×

अपने आप में अनूठी होगी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जानिए क्या होगी इसकी खासियत

आज उप्र इंस्टीट्यूट आफ  फारेंसिक साइंस लखनऊ के परिसर में राष्ट्रीय न्यायालियक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) गांधीनगर से सेंटर  आफ  एक्सीलेंस डीएनए विश्लेषण के क्षेत्र में स्थापित किये जाने  को लेकर आज आलाधिकारियों की एक बैठक हुई।  

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 17 March 2021 8:41 PM IST
अपने आप में अनूठी होगी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जानिए क्या होगी इसकी खासियत
X
अपने आप में अनूठी होगी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जानिए क्या होगी इसकी खासियत

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में डीएनए की जांच के लिए सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस का काम शुरू हो गया है। डीएनए विश्लेषण के क्षेत्र में स्थापित किये जाने वाला यह सेन्टर आफ एक्सीलेंस अपने आप में देश में अनूठा सेन्टर होगा। इसके निर्माण से डीएनए परीक्षण की आधुनिकतम तकनीक, पाक्सों एक्ट के समय पर निस्तारण एवं विशेषज्ञता स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

आलाधिकारियों की एक बैठक

इसे लेकर आज उप्र इंस्टीट्यूट आफ फारेंसिक साइंस लखनऊ के परिसर में राष्ट्रीय न्यायालियक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) गांधीनगर से सेंटर आफ एक्सीलेंस डीएनए विश्लेषण के क्षेत्र में स्थापित किये जाने को लेकर आज आलाधिकारियों की एक बैठक हुई।

यह पढ़ें....एंटीलिया केस पर फडणवीस का दावा, सचिन वाजे शिवसेना का वसूली अधिकारी

सेन्टर आफ एक्सीलेंस से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विचार

बैठक में नेशनल फांरेसिक साइस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के कैम्पस डायरेक्टर डा एस ओ जुनारे की टीम द्वारा प्रस्तावित प्रदेश में डीएनए के क्षेत्र में स्थापित किये जाने वाले सेन्टर आफ एक्सीलेंस से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस कार्य में एनएफएसयू के सहयोग से वांछित मार्गदर्शन प्राप्त कर विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।

एक्सीलेंस’’ की स्थापना

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में प्रस्तावित ’’यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फारेसिंक साइंसेज लखनऊ’’ के तहत ’’सेन्टर आफ एक्सीलेंस’’ की स्थापना की जानी है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस एवं फांरेसिक सांइस विश्वविद्यालय के नाम से 50 एकड़ भूमि का आवंटन ग्राम पीपरसण्ड परगना बिजनौर तहसील सरोजनी नगर, लखनऊ में किया गया है जिसमे से लगभग 5 एकड़ भूमि पर सेन्टर आफ एक्सीलेंस की स्थापना प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सेन्टर आफ एक्सीलेंस के स्वरूप, वांछित उपकरण, बिल्डिंग निर्माण से संबंधी प्लान, वांछित पद आदि विभिन्न बिन्दुओं पर बैठक में विचार विमर्श किया गया।

यह पढ़ें....सिद्धार्थनगर: SDM बोले- शिक्षा में बालक-बालिकाओं को मिले समान अवसर

प्रदेश में नवनिर्मित होने वाले ’यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फारेसिंक साइंसेज लखनऊ’’ के तहत किये जाने वाले कार्यो में तेजी लायी गयी है। इस कड़ी में गृह मंत्रालय के सहयोग से डीएनए विश्लेषण के क्षेत्र में ’’सेन्टर आफ एक्सीलेंस’’ की स्थापना की जानी है।

रिपोर्ट: श्रीधर अग्निहोत्री



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story