TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नहीं थम रहा है यूपी में कोरोना का प्रकोप, लखनऊ में आंकड़ा फिर 300 पार

इस अवधि में 2303 ठीक हो चुके मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि वर्तमान में 21,003 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Newstrack
Published on: 23 July 2020 11:12 PM IST
नहीं थम रहा है यूपी में कोरोना का प्रकोप, लखनऊ में आंकड़ा फिर 300 पार
X

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के मामलें यूपी में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण के प्रसार पर लगाम नहीं लगा पा रही है। इसके साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ में भी लगातार सर्वाधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। 23 जुलाई को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में सर्वाधिक 307 नए कोरोना संक्रमित मरीज लखनऊ में ही पाए गए हैं।

यूपी में 24 घंटे में 2529 नए मामले

वहीं अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो इन 24 घंटों में 2529 नए संक्रमित मरीजों का पता लगा है। इस दौरान 36 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इस अवधि में 2303 ठीक हो चुके मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि वर्तमान में 21,003 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 10 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में भी बीजेपी देश में प्रदेशों की सरकार गिराने में लगी: अशोक गहलोत

जबकि गोरखपुर में चार, लखनऊ, मेरठ, बरेली, बलिया, फिरोजाबाद, उन्नाव व बलरामपुर में दो-दो लोगों की मौत तथा झांसी, मुरादाबाद, बाराबंकी, गाजीपुर, इटावा, सिद्धार्थनगर, अमेठी और कानपुर देहात में एक-एक मौत की खबर है। नये मरीजों में लखनऊ में 307 मरीजों के अलावा झांसी में 185, कानपुर नगर में 182, प्रयागराज में 126 तथा गाजियाबाद में 115 नए मरीजों का पता चला है।

पूरे प्रदेश में जारी कोरोना का कहर

इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 66, मेरठ में 58, वाराणसी 49, आगरा में 24, गोरखपुर में 67, मुरादाबाद में 61, जौनपुर में 20, बुलंदशहर में 27, बरेली में 38, हापुड़ में 15, अलीगढ़ में 15, बलिया में 74, संभल में 29, बाराबंकी 29, हरदोई में 82, देवरिया में 27, सहारनपुर में 28, अयोध्या में 23, मथुरा में 43, गाजीपुर में 32, मुजफ्फरनगर में 12, रामपुर में पांच, बस्ती में 20, फिरोजाबाद में 9, संत कबीर नगर में 38, बिजनौर में 26, चंदौली में 42, बागपत में 18, मैनपुरी में चार, इटावा में 13, उन्नाव में 19, आजमगढ़ में 9, शाहजहांपुर में 68, सुल्तानपुर में 34, सिद्धार्थनगर में 23, कन्नौज में 2, कुशीनगर में 13, महाराजगंज 14, मऊ में 9, अमेठी में 14,

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर लगेगी रोक? रोकने के लिए HC में याचिका दाखिल

फर्रुखाबाद में पांच, सोनभद्र में 9, अमरोहा में दो, शामली में 22, मिर्जापुर में 9, गोंडा में 38, पीलीभीत में 32, रायबरेली में 10, भदोही में 21, फतेहपुर में 10, कासगंज में 12, कौशांबी में 7, बदायूं में 7, लखीमपुर खीरी में 33, बहराइच में 10, जालौन में 6, एटा में 5, हाथरस में चार, प्रतापगढ़ में 14 औरैया में 28, बांदा में 19, महोबा में 21, हमीरपुर में 4, ललितपुर में 44, सीतापुर में 28, अंबेडकर नगर में 5, बलरामपुर में 3, कानपुर देहात में 2, चित्रकूट में चार और श्रावस्ती में 1 नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story