×

लखनऊ: भूतपूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित, लड़ा था 1971 का युद्ध

लखनऊ में रहने वाले 1971 युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों को सूर्या कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस), लेफ्टिनेंट जनरल जेबी चौधरी ने 24 फरवरी 2021 को लखनऊ छावनी स्थित सूर्या ऑडिटोरियम में सम्मानित किया।

Monika
Published on: 24 Feb 2021 9:38 PM IST
लखनऊ: भूतपूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित, लड़ा था 1971 का युद्ध
X
लखनऊ में भूतपूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित, सूर्या ऑडिटोरियम में हुआ इसका आयोजन

लखनऊ: लखनऊ में रहने वाले 1971 युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों को सूर्या कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस), लेफ्टिनेंट जनरल जेबी चौधरी ने 24 फरवरी 2021 को लखनऊ छावनी स्थित सूर्या ऑडिटोरियम में सम्मानित किया।

समारोह के दौरान, सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों की उपस्थिति में "स्वर्णिम विजय मशाल" का भूतपूर्व सैनिकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान सम्मानित होनेवाले प्रत्येक भूतपूर्व सैनिक की वीरता के शौर्य गाथा को पढ़ा गया और पुरस्कार विजेताओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान के निशान के रूप में स्मारक पट्टिका भेंट की गई।

स्वर्णिम विजय मशाल

इन भूतपूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

जिन भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया वे हैं - ब्रिगेडियर पीके घोष, कर्नल बीकेडी बैजल, मेजर धीरेंद्र नाथ सिंह, हवलदार कुंवर सिंह चौधरी, नायक राजा सिंह (मरणोपरांत), ब्रिगेडियर राकेश कुमार सूद, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरुषोत्तम जोशी, ब्रिगेडियर अखिल कुमार सिन्हा और कमांडर भूपेंद्र बिक्रम सिंह ।

स्वर्णिम विजय मशाल

यह पढ़ें: 62 कैदियों की मौत: तीन शहरों की जेलों में गैंगवार, इस देश में मचा कोहराम

याद में रखी जाएगी लखनऊ की मिट्टी

"स्वर्णिम विजय मशाल" की विदाई के दौरान, भूतपूर्व सैनिकों ने लखनऊ की मिट्टी को स्वर्णिम विजय मशाल की टीम को सौंप दिया, जो भारत भर में वीरता पुरस्कार विजेताओं के विभिन्न मूल स्थानों से एकत्रित मिट्टी के साथ, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में उनके वीरतापूर्ण कार्यों की याद के रूप में रखी जाएगी। इस कार्यक्रम का समापन लेफ्टिनेंट जनरल जेबी चौधरी द्वारा पारंपरिक और भव्य विदाई के साथ "स्वर्णिम विजय मशाल" को पूर्व की ओर अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना करने के साथ हुआ ।

ये भी पढ़ें : सहारनपुर: सरकार से नाराज किसान ने गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story