×

लखनऊ में जहरीली शराब से मौत: एक्शन में योगी सरकार, पुलिस कमिश्‍नर को हटाया

डीके ठाकुर ने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्‍नर का चार्ज आधी रात को ही ले लिया। दिवाली से पहले लखनऊ के बंथरा में जहरीली शराब कांड की वजह से सुजीत पांडेय को हटाया दिया गया है। जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं।

Newstrack
Published on: 18 Nov 2020 9:52 AM IST
लखनऊ में जहरीली शराब से मौत: एक्शन में योगी सरकार, पुलिस कमिश्‍नर को हटाया
X
लखनऊ के बंथरा में जहरीली शराब कांड की वजह से सुजीत पांडेय को हटाया गया है। जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं।

लखनऊ: जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने मंगलवार देर रात लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर सुजीत पांडेय को हटा दिया। उनके स्थान पर एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को राजधानी लखनऊ का पुलिस कमिश्‍नर नियुक्त किया गया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने तीन और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बता दें दिवाली से पहले ज‍हरीली शराब पीने से हुई 6 लोगों की मौत हो गई थी।

डीके ठाकुर ने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्‍नर का चार्ज आधी रात को ही ले लिया। दिवाली से पहले लखनऊ के बंथरा में जहरीली शराब कांड की वजह से सुजीत पांडेय को हटाया दिया गया है। जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं।

लखनऊ के नए पुलिस कमिश्‍नर डीके ठाकुर 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही वह लखनऊ के एसएसपी का पद भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए जीके गोस्वामी को एटीएस का एडीजी नियुक्त किया गया है और राजकुमार को एडीजी कार्मिक बनाया गया है। सुजीत पांडेय का तबादला कर सीतापुर भेज दिया गया है और एडीजी (एटीसी) सीतापुर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें...लखनऊ विश्‍वविद्यालय के सौ वर्ष, चांदी का सिक्का जारी करेंगे PM मोदी

13 नवंबर को हुई थी मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके के एक सरकारी कोटेदार ने 13 नंवबर मिलावटी शराब बेची थी। इसके कारण कई लोग प्रभावित हुए थे। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया हौ और आरोपी की दुकान सील कर दिया गया है। दीवाली से पहले हुई इस घटना के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी। अब सरकार ने ये कड़ी कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें...Chhath Puja: छठ गाइडलाइन पर झारखंड सरकार का यू-टर्न, अब दिया ये निर्देश

आबकारी अधिकारी भी कार्रवाई

जहरीली शराब मामले में कई आबकारी अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई। लखनऊ के आबकारी निरीक्षक आलोक पाण्डेय और फिरोजाबाद के आबकारी निरीक्षक आरके सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें...डर डर के जी रहे बाघ को भारत में मिला जीवनदान, दो गुनी हो जाएगी संख्या

मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश

जहरीली शराब से मौत के मामले में डीएम अभिषेक प्रकाश ने मैजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए थे। इसे मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था दुकान को भी सील कर दिया गया था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story