TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कुलपति प्रो त्रिलोक नाथ सिंह पर बड़ी खबर, इस यूनिवर्सिटी में मिली बड़ी जिम्मेदारी

इसके एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल चार कुलपतियों का कार्यकाल तीन माह तक बढ़ा चुकी हैं।

Newstrack
Published on: 30 July 2020 9:34 PM IST
कुलपति प्रो त्रिलोक नाथ सिंह पर बड़ी खबर, इस यूनिवर्सिटी में मिली बड़ी जिम्मेदारी
X

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 रवि शंकर सिंह, भूभौतिकी विज्ञान विभाग, विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी को डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो0 रवि शंकर सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।

प्रो त्रिलोक नाथ सिंह को अतिरिक्त कार्यभार

इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने के दृष्टिगत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो0 त्रिलोक नाथ सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ एक माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें- UP में लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन? इस संगठन ने की प्रदेश सरकार से मांग

उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो राजा राम यादव का कार्यकाल 1 अगस्त 2020 को समाप्त हो रहा है।

इल कुलपतियों का कार्यकाल भी बढ़ा चुकी हैं राज्यपाल

इसके एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल चार कुलपतियों का कार्यकाल तीन माह तक बढ़ा चुकी हैं। राज्यपाल ने महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर,

ये भी पढ़ें- अब ये ऐप छात्रों को सिखाएगा अंग्रेजी और हिंदी, जानिए इसकी पूरी डिटेल्स

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि. गोरखपुर और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ा दिया है। जबकि नियमित कुलपति की नियुक्ति भी अग्रिम आदेशों तक बढ़ाया था।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story