×

फैशन ब्रांड रंगरीतिः यूपी में फैला रहा व्यापार, नए स्टोर में दिखा शानदार कलेक्शन

ऐसे में यह खास कलेक्शन है, क्योंकि यूपी में होली का त्योहार बेहद जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। अपने उपभेाक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ भारतीय एवं फ्यूज़न परिधान उपलब्ध कराते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 11 March 2021 7:25 PM IST
फैशन ब्रांड रंगरीतिः यूपी में फैला रहा व्यापार, नए स्टोर में दिखा शानदार कलेक्शन
X
किफ़ायती और आकर्षक डील्स के साथ स्टोर नवाबों के शहर में फैशन प्रेमियों को लुभाने के लिए तैयार है।

लखनऊ : भारतीय फैशन वियर ब्राण्ड रंगरीति, जो किफायती और स्टायलिश परिधान पेश करता है, ने उत्तरप्रदेश राज्य में अपना विस्तार किया है।फीनिक्स पलाज़ियो मॉल में स्थित यह नया स्टोर रंगरीति की ओर से इंडी, चिक और वाइब्रेन्ट लुक वाला खास समर और होली कलेक्शन लेकर आया है।

चिक और वाइब्रेन्ट लुक

बेहतरीन गुणवत्ता वाले ये आकर्षक पीस वाइब्रेन्ट से लेकर अर्दी म्युटेड टोन्स तक सभी रंगों में उपलब्ध होंगे। किफ़ायती और आकर्षक डील्स के साथ स्टोर नवाबों के शहर में फैशन प्रेमियों को लुभाने के लिए तैयार है।

lucknow

यह पढ़ें...ममता बनर्जी की चोट के दर्द से कराह उठी टीएमसी, कल बंगाल में ऐसे जताएगी विरोध

पारम्परिक और स्टाइलिश लुक

इस रेंज को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये पारम्परिक और स्टाइलिश लुक के साथ-साथ आरामदायक अनुभव प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सिद्धार्थ बिन्द्रा, एमडी ने कहा, ‘‘लखनऊ में समर कलेक्शन के साथ छठा स्टोर खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।

कैजुअल और आधुनिक परिधान

रंगरीति में हम महिलाओं के लिए कैजुअल और आधुनिक परिधान लेकर आते हैं जो उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। होली का त्योहार आ रहा है, ऐसे में यह खास कलेक्शन है, क्योंकि यूपी में होली का त्योहार बेहद जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। अपने उपभेाक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ भारतीय एवं फ्यूज़न परिधान उपलब्ध कराते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

lucknow

यह पढ़ें...Gold Silver Rate: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, इतने बढ़ गए दाम

स्टोर का पता-

फिनिक्स पलाज़ियो, अमर शहीद पथ, सेक्टर-7, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तरप्रदेश 226010

सभी ईबीओ और एमबीओ पर भी उपलब्ध

फ्लिपकार्ट, एमज़ाॅन, मिन्त्रा, आजियो, टाटा क्लिक, नायका फैशन, स्नैपडील

वेबसाईट .www. Rangriti.com

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story