×

Lucknow University: 32 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 7 लाख सालाना

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 32 छात्रों का 03 कम्पनियों में कैंपस प्लेसमेंट हुआ।

Anant Shukla
Published on: 4 April 2023 10:50 PM IST (Updated on: 4 April 2023 10:58 PM IST)
Lucknow University: 32 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 7 लाख सालाना
X
Lucknow University 32 students Campus placement

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 32 छात्रों का 03 कम्पनियों में कैंपस प्लेसमेंट हुआ।प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि बीटेक की छात्रा कसक वैश्य का टेकलैंग कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर 7.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर तथा पिरामल फाइनेंस कम्पनी में 30 छात्रो, जिसमे बीटेक के 12 छात्रों (आत्मज्ञान सिंह, शिवांगी, सार्थक द्विवेदी, कृति वाजपेयी, हर्ष पाण्डेय, मोहम्मद फहीम, रहमतुल्लाह, हिमांशु, हर्षवर्धन, प्रथम चंद्रा, अतुल कुमार एवं अंतिमा),

बीसीए के 7 छात्रों (रोहन, जावेद अख्तर, अंकुर वर्मा, आशुतोष, रुशदिया, आदित्य एवं श्रेया मौर्या), एमसीए के 2 छात्रों (आकाश तिवारी एवं हिमांशु गौतम), बीबीए (आईएमएस) के 3 छात्रों (अजीत कुमार, शुभम चौधरी, निहाल खान), एमबीए (आईएमएस) के 2 छात्रों (गौरव मिश्रा, अमन कुमार) एवं बीकॉम के 4 छात्रों (दिव्या सिंह, आयुष अग्रवाल, स्नेहा मौर्या और शिवम सिंह) का चयन सेल्स ट्रेनी के पद पर 2.44 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर साथ ही बीटेक के ही छात्र शिखर मिश्रा का इनोव टू इलेट टेक्नोलॉजीस कंपनी में फ्रंट एंड डेवलपमेंट इंटर्न के पद पर अधिकतम 3.0 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ |

कुलपति नें दी शुभकामनाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

बता दें कि अभी हाल ही में गोदरेज एंड बॉयस Mfg. Co. Ltd., FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स उद्योगों में अधर्व मिश्रा को 4.8 लाख सालाना के पैकेज पर भी चुना गया है, जिसे प्रोबेशन के बाद 7 लाख प्रतिवर्ष तक बढ़ाया जाना है।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story