TRENDING TAGS :
यूपी: राजधानी लखनऊ पहुंचा बर्ड फ्लू, बंद हुआ चिड़ियाघर, अलर्ट जारी
देश में जिस तरह से अलग-अलग राज्यों में पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं, उससे बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ने लगा है। राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर में कई पक्षी बर्ड फ्लू की चपेट में आ गये हैं। जिसके बाद से चिड़ियाघर के बर्ड जोन को बंद अब कर दिया गया है। साथ ही बर्ड हाउस में लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
UP क्यों नहीं आ रहे ‘मुख़्तार अंसारी’, आखिर किस बात का है डर
यूपी में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी
देश में जिस तरह से अलग-अलग राज्यों में पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं, उससे बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा है।
उत्तर प्रदेश से सटे दूसरे राज्यों में पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू के चलते यहां भी सतर्कता बढ़ाई जा रही है। यह बीमारी सिर्फ पक्षियों के लिए ही नहीं, बल्कि इंसानों के लिए भी घातक है। इस बीमारी से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान आसानी से इससे संक्रमित हो जाते हैं।
बर्ड फ्लू( फोटो-सोशल मीडिया)
मामूली विवाद और दांव पर लगी बच्चियों की जिंदगी, सिलेंडर से मची तबाही
वन विभाग ने सावधानियां बरतने के दिए निर्देश
वन विभाग ने भी बर्ड फ्लू के खतरे को भांपते हुए सावधानियां बरतने को कहा है। सभी ऐसी वॉटर बॉडी को चिन्हित करने को कहा गया है, जहां विदेशी पक्षी आते हैं। फील्ड स्टाफ को भी इसे लेकर सचेत किया गया है कि विदेशी या स्थानीय पक्षी की मृत्यु होने पर वे इसकी जानकारी पशुपालन विभाग व शासन को अवश्य दें।
पक्षी विहार में आ रहे अप्रवासी पक्षियों को ट्रैप कर आवश्यकतानुसार उसका सीरम भोपाल भेजने को भी कहा गया है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने लोगों से की ये अपील
देश के कई राज्यों में पक्षियों के मरने की घटनाओं के बाद बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की जनता से बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है।
बर्ड फ्लू( फोटो-सोशल मीडिया)
यूपी समेत देश के सात राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
उत्तर प्रदेश के अलावा जिन अन्य छह राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, उनमें केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं।
यूपी : IAS अफसरों की तैनाती में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, मिलेगी नई तैनाती
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।