×

Lucknow News: माफिया अतीक के एक और करीबी पर चला बाबा का बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

Lucknow News: मोहम्मद मुस्लिम एबीडी रेजीडेंसी के प्रोपराइटर्स फर्म के नाम से लखनऊ के बख्शी का तालाब में बीएनसीईटी कॉलेज के पीछे करीब 15 हजार वर्ग फुट में प्लाटिंग करा रहा था।

Anant Shukla
Published on: 30 Aug 2023 5:36 PM IST (Updated on: 30 Aug 2023 5:49 PM IST)
Lucknow News: माफिया अतीक के एक और करीबी पर चला बाबा का बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
X
bulldozer action on illegal plotting being done by Mafia Atiq Ahmed close (Photo-Social Media)

Lucknow News: माफिया अतीक अहमद के मरे महीनों हो गए लेकिन अभी भी उसके गैंग पर कार्रवाई जारी है। अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की राजधानी स्थित बख्शी का तालाब में हो रही अवैध प्लाटिंग पर मंगलवार को एलडीए ने बुलडोजर चलवा दिया। इसके अलावां कई अन्य अवैध प्लाटिंग पर एलडीए ने कार्रवाई की।

मोहम्मद मुस्लिम एबीडी रेजीडेंसी के प्रोपराइटर्स फर्म के नाम से लखनऊ के बख्शी का तालाब में बीएनसीईटी कॉलेज के पीछे करीब 15 हजार वर्ग फुट में प्लाटिंग करा रहा था। एलडीए ने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कोर्ट में वाद दायर किया था। एलडीए के अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बावजूद मोहम्मद मुस्लिम अवैध प्लाटिंग से जुड़ा कोई तलपट नहीं उपलब्ध करा पाया था।

यहां हुई कार्रवाई

एलडीए जोन चार के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने न्यायालय के आदेश के अनुसार मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एलडीए ने प्लाट को ध्वस्त करने के लिए भारी पुलस बल के साथ पहुंची थी। जबकि प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी आजाद अली और अन्य कई लोगों द्वारा करीब तीन बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया। यहां पर आजाद सिटी के नाम से कालोनी का विकास किया जा रहा था। इसके अलावां मोहान रोड पर करीब पांच बीघा क्षेत्रफल पर विकसित हो रहे बालाजी ग्रुप द्वारा नवयुग सिटी के नाम से विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई की गई।

गुड्डू मुस्लिम बम मारकर हत्या करने के लिए जाना जाता है

बता दें कि 24 फरवरी, 2023 को गुड्डू मुस्लिम अपने कुछ साथियों के साथ अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या कर दी थी। इस दौरान दो गनरों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में कई राउंड गोलियां चलीं थी। सीसीटीवी में गुड्डू मुस्लिम बम चलाते नजर आ रहा है। गुड्डू मुस्लिम हिस्ट्रीशीटर है। उसे बम मारकर हत्या करने के लिए जाना जाता है। राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र में बम मारकर हत्या करने के आरोप में जेल भी जा चुका है। उसका कई बड़े माफियाओं के साथ संबंध है। लखनऊ में पीटर गोम्स हत्याकांड में भी उसका नाम आया था।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story