×

Lucknow News: इंस्टीट्यूटो मारांगोनी मिलान के सहयोग से फैशन और डिज़ाइन के छात्रों का होगा कौशल विकास

Lucknow News: कला/डिज़ाइन/फैशन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के कौशल विकास के लिए माई मेंटोर करेगा कार्यशाला का आयोजन|

Anant Shukla
Published on: 26 July 2023 7:28 PM IST
Lucknow News: इंस्टीट्यूटो मारांगोनी मिलान के सहयोग से फैशन और डिज़ाइन के छात्रों का होगा कौशल विकास
X
Fashion and Design Workshop (Photo-Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के हयात होटल में 29 जुलाई, 2023 को आयोजित होने वाले कार्यशाला में इंस्टीट्यूटो मारांगोनी के सहयोग से फैशन और डिज़ाइन के छात्रों से संवाद करने के लिए मिलान और लंदन के विशेषज्ञ आएंगे। विशेषज्ञों द्वारा फैशन और डिज़ाइन पाठ्यक्रमों से जुड़े विभिन्न कैरियर के बारे में छात्रों से चर्चा करते हुए उनके बीच जागरूकता पैदा करेंगे।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए माई मेंटोर के को-फाउन्डर अनूप अग्रवाल ने बताया कि फैशन और डिजाइन का क्षेत्र एक उभरती संभावनाओं का क्षेत्र है। ऐसे में यह ज़रूरी है कि हमारे शहर के छात्रों को फैशन में अपने करियर बनाने के लिए और बेहतरीन अवसर मिलें | इस कार्यशाला का आयोजन माई मेंटोर और मिलान के इंस्टीट्यूटो मारांगोनी द्वारा किया जा रहा है | इस कार्यशाला के माध्यम से भारतीय छात्रों का सीधा संवाद फैशन और डिज़ाइन के क्षेत्र में विश्व विख्यात लंदन और मिलान के विशेषज्ञों से होगा |

कार्यशाला के बारे में बात करते हुए माई मेंटोर की जया अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में 17-22 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र भाग ले सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण पूरी तरह से नि:शुल्क है | कार्यक्रम लखनऊ के हयात होटल में सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें लखनऊ शहर के 100 से अधिक होनहार युवा प्रतिभाओं के भाग लेने की उम्मीद है।

माई मेंटोर क्या है?

माई मेंटोर एक्सएलआरआई जमशेदपुर और आईआईएम रांची जैसे प्रमुख संस्थानों से उत्तीर्ण एक्सपीरियंस प्रोफेशनल्स का एक समूह है। समूह का लक्ष्य दुनिया भर के 28 से अधिक देशों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए जा रहे छात्रों की विदेशी यात्रा को सरल और बेहतर बनाना है | इसके साथ-साथ संस्थान द्वारा छात्रों को विदेश में शिक्षा के लिए विभिन्न परीक्षाओं जैसे सैट,जीमैट,टोफ़ेल इत्यादि के लिए भी तैयारी कराया जाता है |



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story