×

Lucknow News: सीएम योगी से मिलीं भारत दर्शन पर निकलीं छात्राएं, मुख्यमंत्री ने दिया गिफ्ट

Lucknow News: सीएम योगी से मुलाकात के दौरान मेधावी छात्राओं ने यूपी के वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की जानकारी हासिल की। सीएम ने उनके अनुभवों को जाना और उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

By
Published on: 4 Aug 2023 10:48 PM IST
Lucknow News: सीएम योगी से मिलीं भारत दर्शन पर निकलीं छात्राएं, मुख्यमंत्री ने दिया गिफ्ट
X
Girl students who went on Bharat Darshan met CM Yogi Adityanath (Image By Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: ‘सांसद भारत दर्शन’ पर निकलीं हमीरपुर की 20 मेधावी छात्राओं से शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने छात्राओं की यात्रा के अनुभव को जाना और उन्हें सुनहरे भविष्य का आर्शीवाद भी दिया।

ओडीओपी (ODOP) की मिली जानकारी

सीएम योगी से मुलाकात के दौरान मेधावी छात्राओं ने यूपी के वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की जानकारी हासिल की। सीएम ने उनके अनुभवों को जाना और उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें ‘एक जिला, एक उत्पाद’ पर आधारित उपहार भी दिया। मुख्यमंत्री से मिलकर छात्राओं को चेहरे खिले नजर आए। उन्होंने सीएम से मिले मार्गदर्शन को जीवन में अपनाने की बात कही।

(Image By Ashutosh Tripathi)

देशभर में घूमकर सांस्कृतिक अनुभव लेने का मिला मौका

गौरतलब है कि ’सांसद भारत दर्शन योजना’ के अंतर्गत हमीरपुर की ये मेधावी छात्राएं देश के प्रमुख हिस्सों के भ्रमण पर निकलीं हैं। सांसद अनुराग ठाकुर की प्रेरणा और सहयोग से इससे पूर्व ये मेधावी छात्राएं दिल्ली गई थीं। वहां उन्होंने संसद भवन देखा और लोकसभा स्पीकर से भेंट की थी। इसे पूर्व ये मेधावी छात्राएं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर चुकी हैं। दिल्ली भ्रमण के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने इन मेधावी बेटियों के साथ बातचीत की थी।

उन्हें अपने जीवन के संघर्षों व अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया था। जिसे सुनकर इन मेधावी छात्राओं ने अपने जीवन में ऐसी प्रेरणा को अपनाने की प्रतिबद्धता जताई थी। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इससे पहले ये मेधावी छात्राएं वाराणसी के ऐतिहासिक स्थलों की सैर कर चुकी हैं। वहां उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में घूमकर शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में जाना था। कहा था कि शैक्षिक भ्रमण से उन्हें कॅरियर में बेहतर विकल्प जानने के मौका मिला है। इसके अलावा नामचीन शख्सियतों से मिलना उनके जीवन का यादगार अनुभव रहा है। जो जीवन के हर पड़ाव पर उनका मार्गदर्शन करता रहेगा।



Next Story