×

Lucknow News: लामार्ट्स कॉलेज का छात्र लापता, मां ने दर्ज कराई एफआईआर

Lucknow Crime News: पुलिस जांच में जुटी। पिता पर आरोप है कि वह बिना मां की इजाजत के बच्चे को अपने साथ यूएस ले गया है।

Ashish Pandey
Published on: 25 Aug 2023 4:10 PM IST (Updated on: 25 Aug 2023 6:36 PM IST)
Lucknow News: लामार्ट्स कॉलेज का छात्र लापता, मां ने दर्ज कराई एफआईआर
X
LA Martiniere College Student Missing (Photo - Social Media)

Lucknow News: राजधानी के लामार्ट्स कॉलेज का छात्र लापता हो गया, जिससे घड़कंप मच गया। वहीं छात्र की मां ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। राजधानी लखनऊ के टाॅप कालेज कहे जाने वाले लामार्ट्स में पढ़ने वाला छात्र अचानक गायब हो गया जिससे कालेज में हड़कंप मच गया तो वहीं परिजनों के होश उड़ गए।

राजधानी के माल एवन्यू कालोनी में रहने वाले छात्र की माँ ने गौतमपल्ली थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पिता पर आरोप है कि वह बिना मां की इजाजत के बच्चे को अपने साथ यूएस ले गया है।

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि छात्र की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस की टीमें गठित की जा रही हैं। घटना के कारणों पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं पिता पर आरोप है कि वह बिना मां की इजाजत के बच्चे को अपने साथ यूएस ले गया है। छात्र लापता है या उसके पिता उसे अपने साथ यूएस ले गए हैं। इसको लेकर पुलिस भी पसोपेश में है।

पुलिस की जांच के बाद ही मिल पाएगा

पिता पर बिना मां की इजाजत के बच्चे को अपने साथ यूएस ले जाने का जो आरोप लगाया जा रहा है। उससे इस मामले में नया मोड़ आ गया है कि छात्र लापता हुआ है या पिता उसे लेकर यूएस चले गए। आखिर पिता छात्र की मां को बिना बताए उसे कैसे ले जाएंगे यह भी यहां सवाल उठ रहा है। वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या छात्र के माता-पिता के रिश्ते अच्छे नहीं थे। अगर रिश्ते अच्छे थे तो छात्र को पिता कैसे बिना मां को बताए ले जाते। इस तरह के कई ऐसे प्रश्न हैं जिनका उत्तर पुलिस की जांच के बाद ही मिल पाएगा।



Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story