×

Lucknow Airport Flight Status: अब लखनऊ से दिल्ली-मुंबई जाने वाली फ्लाइट्स् नहीं होंगी लेट, एयरपोर्ट प्रबंधन ने उठाया ये कदम

Lucknow Airport Flight Status: विमानों के संचालन में देरी से लोगों को काफी समस्याएं हो रही थीं। एयरपोर्ट प्रबंधन लगातार इस तरह की शिकायतों से जूझ रहा था। लेकिन अब इसका हल निकाल लिया गया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 20 May 2023 2:32 PM IST
Lucknow Airport Flight Status: अब लखनऊ से दिल्ली-मुंबई जाने वाली फ्लाइट्स् नहीं होंगी लेट, एयरपोर्ट प्रबंधन ने उठाया ये कदम
X
Lucknow Airport Flight Status (photo: social media )

Lucknow Airport Flight Status: राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) देश के सबसे व्यस्तम हवाई अड्डों में शामिल हो चुका है। जहां से प्रतिदिन कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें टेकऑफ करती हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ने के कारण पिछले कुछ दिनों से घरेलू उड़ाने लेट होने लगीं। खासकर मुंबई-दिल्ली जैसे महानगर जाने वाली फ्लाइट्स अधिक प्रभावित हो रही थीं। इस रूट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहता है यानी लोगों की आवाजाही अधिक रहती है।

विमानों के संचालन में देरी से लोगों को काफी समस्याएं हो रही थीं। एयरपोर्ट प्रबंधन लगातार इस तरह की शिकायतों से जूझ रहा था। लेकिन अब इसका हल निकाल लिया गया है। लखनऊ से दिल्ली-मुंबई जाने वाली फ्लाइटें अब लेट नहीं होंगी। यात्री पर अब निर्धारित समय पर उड़ान भर सकेंगे। जिन वजहों से इनके संचालन में देरी हो रही थीं, उसके उपाय खोज लिए गए हैं।

फ्लाइट्स की देरी की ये थी वजह

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सऊदी एयरलाइंस के बड़े विमान ए-330 की पार्किंग चलते अन्य घरेलू विमानों का संचालन प्रभावित हो रहा था। आकार में काफी विशाल होने के कारण जगह कम पड़ जाती थी, जिसके कारण अन्य विमानों को थोड़े समय के लिए लेट कर दिया जाता था। फिर इसके टेकऑफ बाद दिल्ली-मुंबई की ओर जाने वाली घरेलू विमानों को टेकऑफ की परमिशन मिलती थी।

एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस समस्या से निजात पाने के लिए अब सऊदी एयरलाइंस के बड़े विमान ए-330 की स्टैंड नंबर 12 पर करने का निर्णय लिया है। इससे छोटे विमानों का रूट क्लियर हो जाएगा और फिर उड़ानों के संचालन में देरी नहीं होगी।

अमौसी एयरपोर्ट से हज उड़ानों का संचालन

लखनऊ एयरपोर्ट से 14 हजार से अधिक यात्री हज के लिए उड़ान भरेंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन 21 मई से 6 जून तक 45 हज विमानों का संचालन करेगा। ये विमान लखनऊ से मदीना के बीच उड़ान भरेंगी। हज के लिए चलने वाली ये विशेष विमानें सऊदी अरब की एयरलाइन कंपनी सऊदी एयरलाइंस की होंगी।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story