×

Lucknow Weather Today: लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा, अगले तीन दिनों तक कई राज्यों में अलर्ट

Lucknow Weather Today 1 May 2023: सोमवार सुबह से ही लखनऊ में बादल छाए हुए हैं। दोपहर एक बाद के बाद से राजधानी लखनऊ में धूल भरी आंधी के साथ बारिश फिर से शुरू हो गई है।

Jugul Kishor
Published on: 1 May 2023 3:37 PM IST (Updated on: 9 May 2023 5:28 AM IST)
Lucknow Weather Today: लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा, अगले तीन दिनों तक कई राज्यों में अलर्ट
X
Lucknow Weather Today 1 May 2023 ( Photo: Ashutosh Tripathi)

Lucknow Weather Today 1 May 2023: बारिश के बाद राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम बदल गया है। लखनऊ में हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। सोमवार सुबह से ही लखनऊ में बादल छाए हुए हैं। दोपहर एक बाद के बाद से राजधानी लखनऊ में धूल भरी आंधी के साथ बारिश फिर से शुरू हो गई है।

तापमान में अधिकतम 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमाने क मुताबिक मंगलवार को बादल छाए रहेंगे साथ ही आंधी और बारिश होने की संभावना बनी हई है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम लोगों ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बदायूं, जालौन, इटावा, कन्नौज, रामपुर में आंधी और बारिश अलर्ट जारी किया गया है। शाहजहांपुर, लखीमपुर में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 5 दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है।

5 मई तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को भीषण गर्मी के बजाया अब बारिश का सामना करना पड़ेगा। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा बदलावा दिखाई देगा। 5 मई तक तेज हवा और बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उत्त प्रदेश के कुछ जिलो में ओले गिरने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में आंधी और बारिश होने का अलर्ट जारी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैय्या, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर समेत कई जिलों में बारिश और आंधी आने का अलर्ट जारी किया गया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story