TRENDING TAGS :
Lucknow News: गोमती नगर में दो अवैध व्यवसायिक निर्माणों को एलडीए ने किया सील
Lucknow News: गोमती नगर में दो अवैध व्यवसायिक निर्माणों को एलडीए ने किया सील नोटिस जारी होने के बावजूद भी निर्माण कार्य रोका नहीं गया, जिस पर विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे।
Lucknow News: गोमती नगर के विपुलखण्ड और विरामखण्ड में स्वीकृत आवासीय भवन मानचित्र के विपरीत किये जा रहे दो व्यवसायिक निर्माणों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को सील कर दिया।
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि सूफियान सिद्दीकी व अन्य द्वारा गोमती नगर के विपुलखण्ड में भूखण्ड संख्या-6/1 पर लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत आवासीय भवन मानचित्र के विपरीत व्यवसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट, भूतल व प्रथम तल आदि का निर्माण कराया जा रहा था, जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-425/2022 योजित किया गया था। इसके अतिरिक्त शमशुल हक खान, आसिफ खान व अन्य द्वारा गोमती नगर के विरामखण्ड में भूखण्ड संख्या-1/278 पर लगभग 115.50 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को कवर्ड करते हुए अनाधिकृत निर्माण कराया गया था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-315/2021 योजित किया गया था।
दोनों प्रकरण में नोटिस जारी होने के बावजूद विपक्षियों द्वारा निर्माण कार्य रोका नहीं गया, जिस पर विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुंलिस बल के सहयोग से दोनों भवनों को सील कर दिया गया।