TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोरखपुर: MMMUT दीक्षांत समारोह, गोल्ड मेडल पाकर खुशी से उछले टॉपर

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल जुड़े। जलपुरुष के नाम से प्रसिद्ध राजेन्द्र सिंह को भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

Roshni Khan
Published on: 9 Feb 2021 2:30 PM IST
गोरखपुर: MMMUT दीक्षांत समारोह, गोल्ड मेडल पाकर खुशी से उछले टॉपर
X
गोरखपुर: MMMUT दीक्षांत समारोह, गोल्ड मेडल पाकर खुशी से उछले टॉपर (PC: social media)

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) का पांचवां दीक्षांत समारोह नौ फरवरी को सुबह 11 बजे से विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में शुरू हुआ। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कुल 1191 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की। बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के अनूप पांडेय और प्रगति सक्सेना को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कुल 36 स्वर्ण पदकों से विभूषित किया गया। इनमें 2 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 16 कुलपति स्वर्ण पदक सहित 18 प्रायोजित स्वर्ण पदक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:दीवार से आ रहीं डरावनी आवाजें, 12 दिन से घर में नहीं सोया कोई, जानें पूरा मामला

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल जुड़े। जलपुरुष के नाम से प्रसिद्ध राजेन्द्र सिंह को भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने छात्रों का आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

16 छात्र-छात्राओं को मिला सोना

उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 859 पुरुष अभ्यर्थी जबकि 332 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं। कुल सोलह विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस वर्ष पहली बार केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक एवं भौतिकी में एमएससी की उपाधि प्रदान किया। इस साल चांसलर अवार्ड (कुलाधिपति स्वर्ण पदक) के लिए टाई हो गया। सिविल इंजीनियरिंग के दो छात्रों को एक बराबर अंक मिले। दोनों की ओवरऑल परफार्मेंस भी बराबर रहीं। ऐसे में दोनों को चांसलर अवार्ड देने का फैसला किया गया।

gorakhpur-matter gorakhpur-matter (PC: social media)

833 बीटेक छात्रों को मिली उपाधि

विश्वविद्यालय के 833 बीटेक छात्र-छात्राओं को उपाधि मिली। उपाधि पाने वाले विद्यार्थियों में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के 159 छात्र, बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के 150 छात्र, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 161 छात्र, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 150 छात्र, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 144 छात्र और बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग के 69 छात्र (कुल 833 बीटेक छात्र) शामिल हैं। इसके अलावा 203 छात्रों को एमटेक, 58 छात्रों को एमबीए, 59 छात्रों को एमसीए, 23 छात्रों को एमएससी (भौतिकी) और 15 छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।

ये भी पढ़ें:ऐसा भयानक मंजर: उत्तराखंड तबाही से सदमे में लोग, कीचड़ से निकल रही लाशें

इन्हें मिला सम्मान

सत्र 2019-20 के टॉपर

बीटेक ओवरऑल टॉपर

कुलाधिपति मेडल- अनूप पांडेय, प्रगति सक्सेना

कुलपति गोल्ड मेडल

बीटेक

सिविल - अनूप पांडेय, प्रगति सक्सेना (9.48 सीजीपीए)

कंप्यूटर साइंस- सुबोध कुमार राय (8.95 सीजीपीए)

केमिकल- अभय मौर्या (9.08 सीजीपीए)

इलेक्ट्रिकल- शिवशंकर (9.17 सीजीपीए)

इलेक्ट्रानिक्स- किरन खेतान (9.4 सीजीपीए)

मैकेनिकल- विनीता सिंह (9.05 सीजीपीए)

-

एमबीए- रिया श्रीवास्तव (9.05 सीजीपीए)

एमसीए- अमर प्रकाश चौबे (9.26 सीजीपीए)

एमएससी फिजिक्स- आदर्श चंद मिश्रा (9.8 सीजीपीए)

एमटेक

सिविल इंजीनियरिंग- शुभम सिंह (9.01 सीजीपीए)

कंप्यूटर एंड साइंस- अरुण त्रिपाठी (8.55 सीजीपीए)

इंफार्मेशन टेक्नालॉजी- गरिमा वर्मा (9.15 सीजीपीए)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- तुहिना पांडेय (9.15 सीजीपीए)

इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन- शिवांगी मणि (9.55 सीजीपीए)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग- अभिषेक पाल (8.82 सीजीपीए)

रिपोर्ट- पूर्णिमा श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story