×

Mahoba News: ज्योति मौर्य प्रकरण: मनीष दुबे आफिस से हुए नदारद, चर्चाओं का बाजार गर्म

Mahoba News: देश में चर्चा का विषय बना ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक मौर्य के मामले में होमगार्ड विभाग के महोबा जिला कमांडेंट मनीष दुबे की एंट्री रोचक मोड़ ले चुकी है।

Imran Khan
Published on: 13 July 2023 10:46 PM IST
Mahoba News: ज्योति मौर्य प्रकरण: मनीष दुबे आफिस से हुए नदारद, चर्चाओं का बाजार गर्म
X
ज्योति मौर्य प्रकरण: मनीष दुबे आफिस से हुए नदारद: Photo- Newstrack

Mahoba News: देश में चर्चा का विषय बना ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक मौर्य के मामले में होमगार्ड विभाग के महोबा जिला कमांडेंट मनीष दुबे की एंट्री रोचक मोड़ ले चुकी है। आलोक मौर्य के आरोप और मनीष दुबे के पलटवार के बीच गुलाबी गैंग का प्रदर्शन और अब अचानक मनीष दुबे के अवकाश में चले जाने से चर्चाओं का बाजार और गर्म हो चुका है। कल मनीष दुबे के सस्पैंड होने की खबरों के बीच अभी तक सस्पेंशन ऑर्डर महोबा होमगार्ड कार्यालय नहीं पहुंचा और मनीष दुबे भी अपने ऑफिस से नदारद हैं।

गुलाबी गैंग संगठन के डंडे का डर की अटकलें

दरअसल, आपको बता दें कि पति, पत्नी और वो की इस कहानी ने हाई प्रोफाइल मोड़ ले लिया है। एसडीएम ज्योति मौर्य और उसके सफाई कर्मी पति आलोक मौर्य के बीच होमगार्ड विभाग के अधिकारी के आने के बाद से जहां पति-पत्नी में तनातनी हैं तो वहीं मनीष दुबे पर भी विभागीय कार्यवाही की तलवार के साथ-साथ विश्वविख्यात गुलाबी गैंग संगठन के डंडे का डर भी साफ दिखाई पड़ रहा है। बीते दिनों चर्चित महिला संगठन गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल के नेतृत्व में इकट्ठा हुई महिलाओं ने मनीष दुबे को बर्खास्त करने और मुकदमा लिखने की मांग की थी। यही नहीं, ऑफिस में घुसकर डंडों से पिटाई करने की धमकी भी दी गई।

होमगार्ड विभाग कार्यालय में अंदर से लगा रहा ताला

जिसके बाद से महोबा जिला होमगार्ड विभाग कार्यालय में कल पूरा दिन अंदर से ताला पड़ा रहा और जिला कमांडेंट मनीष दुबे कार्यालय में शाम छह बजे तक मौजूद रहे, लेकिन इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरीके से रोक रही। गुलाबी गैंग का डर या मीडिया के सवालों से बचना, वजह चाहे जो रही हो लेकिन आज यानी गुरूवार को पूरा दिन मनीष दुबे अपने कार्यालय में रहे हैं और आज की तस्वीर यह है कि होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट अपने चेंबर में मौजूद नहीं है।

विभागीय सूत्रों और मौजूद कर्मचारियों की माने तो मनीष दुबे अवकाश पर चले गए हैं। अपने एक दिवसीय अवकाश पर उनके जाने पर अन्य कर्मचारी विभागीय कार्य कर रहे हैं। लेकिन कोई भी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखाई दिया। मनीष दुबे छुट्टी पर हैं, उनको सस्पैंड किया जा चुका है, लेकिन आदेश नहीं पहुंचा और उधर, उनका चेंबर खाली पड़ा हुआ है।

सूत्रों की माने तो मनीष दुबे ज्योति मौर्य से मिलने बरेली जा सकते हैं। लेकिन यह कहना जल्दबाजी हो सकता है। चर्चा यह है कि गुलाबी गैंग के अल्टीमेटम के बाद से मनीष दुबे किसी से नहीं मिलना चाहते और शायद यही वजह है कि कल पूरा दिन ऑफिस में अंदर से ताला पड़ा रहा तो आज मनीष दुबे ऑफिस से ही नदारद है।

कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अब उन्हें उम्मीद नहीं है कि साहब लौट कर आएंगे क्योंकि जिस तरीके से मीडिया में उनके सस्पैंड होने की खबरें चल रही हैं तो शायद अब उनके स्थान पर कोई और अन्य अधिकारी यहां आएगा। मगर, इस बावत कोई भी कर्मी खुलकर बोलने को तैयार नहीं दिखाई दिया।



Imran Khan

Imran Khan

Next Story