×

Mahoba News: शिक्षकों ने बुलंद की पुरानी पेंशन की आवाज, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Mahoba News: महोबा के बीएसए कार्यालय के बाहर पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने धरना दिया। शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों का ज्ञापन बीएसए को सौंपा।

Imran Khan
Published on: 4 Sept 2023 11:52 PM IST
Mahoba News: शिक्षकों ने बुलंद की पुरानी पेंशन की आवाज, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
X
शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की मांगों को लेकर किया प्रदर्शन: Photo-Newstrack

Mahoba News: महोबा के बीएसए कार्यालय के बाहर पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने धरना दिया। शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों का ज्ञापन बीएसए को सौंपा।

प्रदेश स्तर पर आंदोलन का अल्टीमेटम

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुए सभी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो फिर शिक्षक प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

पूरे जनपद के शिक्षक हुए लामबंद

बीएससी कार्यालय के बाहर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा के नेतृत्व में इकट्ठा हुए शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया। इस आयोजित धरने में बड़ी संख्या में जनपद के शिक्षक मौजूद रहे। शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों ने अन्य कर्मचारियों के समानांतर सुविधा दिए जाने की मांग शासन से की है। आंदोलन का यह दूसरा चरण है। पहले चरण में आम लोगों को ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों ने जागरूक किया गया था और फिर जनप्रतिनिधियों को इस बावत ज्ञापन सौंपे गए थे।

राज्य कर्मचारियों जैसी मिलें शिक्षकों को सुविधाएं

शिक्षकों का साफतौर पर कहना है कि उनकी पुरानी पेंशन बहाल की जाए, साथ राज्य कर्मचारियों की भांति समानांतर सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई। उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश सहित उत्तर माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान जैसी मांगे शामिल हैं। शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय के बाहर बैठकर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की और कहा कि वह सभी मांगों को पूरा होने के लिए चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं और अबकी बार मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जा रहा है और उनकी यह 18 मांगे पूरी न होने पर शिक्षक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Imran Khan

Imran Khan

Next Story