TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mann Ki Baat: पीएम मोदी के मन में रमे यूपी के 60 लोग, राजभवन के होंगे खास मेहमान, देखें नामों की सूची

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें कार्यक्रम के अवसर पर लखनऊ के राजभवन में विशेष कार्यक्र के आयोजित किया गया है। इस दौरान इस कार्यक्रम में यूपी के 60 नायकों को आमंत्रित किया गया है।

Viren Singh
Published on: 26 April 2023 8:23 PM IST
Mann Ki Baat: पीएम मोदी के मन में रमे यूपी के 60 लोग, राजभवन के होंगे खास मेहमान, देखें नामों की सूची
X

Mann Ki Baat: कोई भी काम अगर पूरी तमन्ना और दिल लगाकर किया जाए तो यकीन मनाई, उस काम की धमक देर से ही सही लेकिन सुनाई जरूर देगी। अगर ऐसा इन लोगों ने नहीं सोचा होता तो आज इनके नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुंबा पर नहीं होता। 21 करोड़ जनसंख्या के बीच यूपी के 60 लोग इस वक्त पीएम मोदी के दिलो दिमाग में छाए हुए हैं। इन लोगों ने अपने काम और व्यक्तित्व के दम पर प्रधानमंत्री मोदी पर एक ऐसी अमिट छाप छोड़ी है कि नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात के कार्यक्रम में इनका जिक्र करना तक नहीं भूल और अब यूपी के इन 60 नायकों को अगले मन की बात में आमंत्रित किया है।

लखनऊ राजभव में तैयारियां हुई शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के कार्यक्रम के 99वें एपिसोड के बीच यूपी के 60 लोगों को जिक्र किया। इन लोगों के काम और व्यक्तित्व ने प्रधानमंत्री मोदी को काफी प्रभावित किया है। इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 60 नायक को आमंत्रित किया है। 30 अप्रैल को मन की बात के 100वें एपिसोड में यूपी के 60 लोगों लखनऊ के राजभवन में आमंत्रित किये गए हैं। मन की बात 100वें एपिसोड को देखते हुए इससे खास बनाने के लिए दूरदर्शन और आकाशवाणी ने तैयारियां शुरू कर दी है।

मुलायम सिंह यादव सहित इन लोगों को मिला

आमंत्रण

लखनऊ के राजभवन में जिन यूपी के 60 लोगों को मन की बात के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें राजधानी लखनऊ से लेकर राज्य के कई जिलों के लोग शामिल हैं। आइये बताते हैं, उन 60 लोगों के बारे में जो प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के लिए बुलाए गए हैं।

  • लखनऊ से तूलिका रानी, डॉ. मुकुल श्रीवास्वत, प्रो. एमके अग्रवाल, आरजे राशि रेडियोसिटी, धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास शिया, कचन वर्मा, दयाशंकर हैं।
  • मेरठ से गौतम पाल, अमितपाल, प्रियंका गोस्वामी
  • वाराणसी से सोनम पाल, क्षिजित पांडे, इंद्र पाल सिंह बत्रा, मनोरंजन साहू, रित्विक सान्याल
  • चित्रकूट से धीरज पांडे, धीरज द्धिवेदी
  • गोरखपुर से अभिषेक पांडे, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
  • कानपुर देहात से नूरजहां
  • बिजनौर से मोना कार्नवाल, किश्वर, डॉ. अवधेश
  • प्रयागराज से पल्लवी परमार, मंजू, नव्या वर्मा
  • कानपुर नगर से डॉ. अजित मोहन चौधरी
  • रायबरेली से योगेश साहू, राजनीश वायजेपी
  • देवरिया से लक्ष्मी
  • बाराबंकी से राजीव शुक्ला, सुमन देवी, कर्नल आशीष चंद्रा, डॉ. आदर्श सिंह, हेमंत यावद
  • मुरादाबाद से सलमान
  • आगरा से अशोक कपूर
  • अमरोह से उस्मान
  • हापुड़ से संतोष कारीगर
  • झांसी से गुरलीन चावल, राधा चरण
  • ललितपुर से राजीव,
  • हरदोई से जनित ललित सिंह
  • चंदौली से मदन मोहन लाल, शिवपाल सिंह
  • जौनपुर से दिनेश उपाध्याय
  • बांदा से रामबाबू, उमा शंकर पांडेय
  • लखीमपुर खीरी से पूनम देवी
  • बरेली से दीपमाला पांडेय
  • गौतमबुद्ध नगर से रामवीर तंवर
  • रामपुर से जमील अहमद
  • आगरा से कुंवर सिंह और श्याम सिंह
  • गोरखपुर से निमित सिंह
  • उन्नाव से ओम प्रकाश सिंह
  • कौशांबी से बीएस मुकूंद
  • सीतापुर से अमीष वर्मा
  • इटावा से मुलायम सिंह यावद
  • मुरादाबाद से दिलशाद हुसैन
  • बुलंदशहर से उमाशंकर पांडेय

लगेगी प्रदशर्नी

राजभवन में 30 अप्रैल को आयोजित की जाने वाले 100वें मन की बात के कार्यक्रम में उन लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिनकी उपलब्धि के बार में पीएम मोदी ने अपने मन की बात के कार्यक्र में कर चुके हैं। इस दौरान राजभवन में एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story