TRENDING TAGS :
मंदिर पर बीजेपी-आप में घमासान: चुनाव शुरू होते ही मचा बवाल
देश की राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी और विपक्षी पार्टी में चुनावी जंग छिड़ी हुई है।
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी और विपक्षी पार्टी में चुनावी जंग छिड़ी हुई है। आज दिल्लीवाले अपने घरों से निकल के अपनी राजधानी का नया सीएम चुनेगी। तो वहीं इन सब के बीच अब भी जुबानी जंग जारी है। दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल के हुमान मंदिर जाने पर विवादित बयान दिया है। इस पर प्रतक्रिया देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं।
ये भी पढ़ें:आतंकियों पर बरसे मोर्टार: सेना ने मार गिराया कमांडर, महिला समेत 3 बच्चों की मौत
सीएम केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से ट्वीट कर लिखा कि जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया। आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी। सबका भला हो।
'केजरीवाल हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे?'
अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतार कर, उसी हाथ से माला लेकर क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है। मैंने पंडित जी को बताया बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं।
'केजरीवाल से इतनी नफरत और घृणा क्यों?'
वहीं आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी केजरीवाल पर की गई विवादित टिप्पणी पर भाजपा की कड़ी निंदा की है। संजय सिंह ने अपने ट्विटर से ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा, अरविंद केजरीवाल को अछूत मानती है मनोज तिवारी कह रहे हैं ''केजरीवाल ने हनुमान जी की पूजा करके भगवान बजरंग बली को अशुद्ध कर दिया उनको धोना पड़ा'' केजरीवाल से इतनी नफरत और घृणा क्यों? दिल्ली की जनता से अपील है आपके बेटे केजरीवाल को अछूत मानने वाली भाजपा को जवाब दें।
ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में चले थप्पड़: लांबा ने सरेआम आप कार्यकर्ता को धोया, जानें पूरा मामला
प्राचीन हनुमान मंदिर गए थे सीएम केजरीवाल
आपको बता दें कि मतदान से ठीक पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ प्राचीन हनुमान मंदिर गए थे। उन्होंने वहां पहुंच हनुमानजी का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश और दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की। भगवान ने कहा है कि अच्छा काम कर रहे हो। इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो। फल मुझ पर छोड़ दो। सब अच्छा होगा।