×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बड़ी खबर: यहां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किया इसका पर्दाफाश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा घटना को गम्भीरता लेते हुये घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी मथुरा को निर्देश दिये गये।

Newstrack
Published on: 6 July 2020 5:00 PM IST
बड़ी खबर: यहां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किया इसका पर्दाफाश
X

मथुरा: थाना फरह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सहायक शाखा प्रबन्धक से लगभग 5 महीने पहले हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट के 72000 रुपए, एक अदद लूटा गया मोबाइल, एक अदद टैबलेट, बैग, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व अवैध असलाह बरामद हुए हैं।

लूट का पर्दाफाश, लुटेरे गिरफ्तार

दिनांक 14.03.2020 वादी किशन कुमार शर्मा S/O श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा निवासी गाँव वीरमपुर थाना लोधा जिला अलीगढ व वर्तमान पता फुलर्टन इण्डिया (ग्राम शक्ति) सहायक शाखा प्रबंधक GC-04 Face-1,चंदन वन कालोनी पुराना RTO विरजापुर के साथ दो वाइक पर सवार चार अज्ञात लुटेरों द्वारा एक बैग जिसमें 125585 रुपए, एक सैमसंग टैब, एक मोबाइल व अन्य जरुरी प्रपत्र लूटने के सम्बन्ध में थाना फरह पर मु0अ0सं0 64/2020 धारा 392 भादवि वनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा इस घटना को गम्भीरता लेते हुये घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी मथुरा को निर्देश दिये गये। निर्देशो के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक श्री शेर सिंह मय टीम द्वारा दिनांक 5 जुलाईको थाना क्षेत्र फरह परखम अछनेरा मोड से 4 लुटेरों अर्जुन पुत्र निर्भय ठाकुर निवासी नौगांया थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान, नीतेश पुत्र सत्यभान निवासी जन्मभूमि लिंक रोड थाना कोतवाली मथुरा, नहना पुत्र पप्पू निवासी देवीपुरा थाना हाईवे मूल निवासी ग्राम बठीरी साधना खेडा के पास थाना अछनेरा जनपद आगरा, रोहित पुत्र सतीश कुमार निवासी कोन्दल थाना बहीन तहसील हथीन जिला पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- हजारों को रोजगार: मनरेगा के तहत होगी नालो की खुदाई, मजदूरों को राहत

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर एक बिना नम्बर, दूसरी UP 85 BN 2501 तथा घटना में लूटे गये रुपये में से 72,000 रुपये, एक अदद मोबइल फोन, वैग ( वादी का वैग ) व एक अदद तमंचा 315 वोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 वोर बरामद हुये। अभियुक्त नहना उपरोक्त की निशानदेही पर वादी से लूटा हुआ टैबलेट ग्राम साधंन स्थिति कुंऐ से बरामद किया गया है।

मुखबिरी के आधार पर हुई लूट की घटना

गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ में अभियुक्तगण जितेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ कारे पुत्र गोपाल निवासी ग्राम धर्मपुरा थाना फरह मथुरा व दीपू पुत्र ओमी जाट नि0 ग्राम धर्मपुरा थाना फरह जनपद मथुरा द्वारा मुखबिरी लुटेरों को देना तथा अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र गोपाल सिहं निवासी पिलुआ सादिकपुर थाना फरह मथुरा के घर पर लूटे गये रुपयों का बंटवारा करना बताया गया।

ये भी पढ़ें- प्रेमिका को दर्दनाक सजा: शादी के दिन किया ये काम, कांप उठे सभी

ओमप्रकाश की मोटरसाइकिल भी घटना में लुटेरों द्वारा प्रयुक्त की गयी तथा घटना के बाद ओमप्रकाश द्वारा इन्हे शरण भी दी गयी थी। अभियुक्तगण जितेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ कारे पुत्र गोपाल निवासी ग्राम धर्मपुरा थाना फरह मथुरा व ओमप्रकाश पुत्र गोपाल सिहं निवासी पिलुआ सादिकपुर थाना फरह को प्रभारी निरीक्षक फरह मय टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट- मुहम्मद उमर कुरैशी



\
Newstrack

Newstrack

Next Story