TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सड़क पर लाशें: दिखा भयानक नजारा, भीषण हादसे से कांपी मथुरा

तेज रफ्तार के कहर ने एक बार फिर खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का है, जहां कोतवाली सुरीर क्षेत्र में मांट नौहझील मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

Shivani
Published on: 8 Dec 2020 9:19 AM IST
सड़क पर लाशें: दिखा भयानक नजारा, भीषण हादसे से कांपी मथुरा
X

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भीषण हादसा होने के बाद कोहराम मचा हुआ है। यहां सोमवार देर रात एक मैक्स पिकअप गाड़ी सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थीं कि तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये लोग हरियाणा से लग्न सगाई चढ़ाकर लौट रहे थे।

हरियाणा से मांट लौट रही मैक्स पिकअप ट्रैक्टर ट्राली से टकराई

तेज रफ्तार के कहर ने एक बार फिर खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का है, जहां कोतवाली सुरीर क्षेत्र में मांट नौहझील मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें भारत बंद: प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन

सड़क हादसे में तीन की मौत, दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल

यहां टैंटीगांव के समीप हरियाणा से लगुन सगाई चढ़ाकर लौट मांट वापस लौट रही एक मैक्स पिकअप दुर्घटना का शिकार हो गयी। मैक्स पिकअप ईंटों से भरी सड़क कोने खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी। इस दौरान 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी।

road accident

पिकअप पर सवार थे 25 लोग, हादसे से मची चीख पुकार

बताया जा रहा है कि मांट निवासी सियाराम की पुत्री की लगुन सगाई चढ़ाकर करीब 25 लोग मैक्स पिकअप गाड़ी से वापस आ रहे थे। घटना में मैक्स स्वर एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें वृंदावन के संयुक्त अस्पताल रेफर किया गया है। जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें :किसानों को कृषि कानून मंजूर, भारत बंद से पहले उठाया बड़ा कदम

एक घण्टे लगा रहा लंबा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था ठप्प

इस हादसे के बाद मांट और टैंटीगांव के बीच जाम लग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, तो मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर घायलों को मांट सीएचसी में भर्ती करवाया। मरने वाले तीनों लोगों के शव कब्जे में कर लिए हैं।पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। करीब एक घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका।

ये भी पढ़ें: SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, इस साइट पर न करें विजिट, अकाउंट हो जाएगा खाली

मरने वालों की पहचान उजागर करते हुए इंस्पेक्टर सुरीर महाराज सिंह भाटी ने बताया कि हादसे में रामू, यादराम और रज्जो की मौत हो गई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story