×

मथुरा में भीषण आगः धूं-धूं कर जला सब कुछ, करोड़ों का हुआ नुकसान

पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। जब कही जाकर पर काबू पाया जा सका। शोरूम मालिम प्रहलाद चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहा था

Roshni Khan
Published on: 4 March 2021 10:37 AM IST
मथुरा में भीषण आगः धूं-धूं कर जला सब कुछ, करोड़ों का हुआ नुकसान
X
मथुरा में भीषण आगः धूं-धूं कर जला सब कुछ, करोड़ों का हुआ नुकसान (PC: social media)

मथुरा: कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित वृन्दावन गारमेंट्स शोरूम में गुरुवार तड़के आग लगने से हड़कंप मच गया। शार्ट सर्किट से लगी आग ने जल्द ही पूरे शोरूम को अपने कब्जे में ले लिया। और तो और देखते ही देखते करोड़ों का माल आग की लपटों में समा गया।

ये भी पढ़ें:यूपी पंचायत चुनावः सोनभद्र की आरक्षण लिस्ट जारी, प्रत्याशियों की धड़कने हुई तेज

पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी

जिसके चलते पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। जब कही जाकर पर काबू पाया जा सका। शोरूम मालिम प्रहलाद चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहा था, तभी अचानक शोरूम में आग लग गयी।

fire fire (PC: social media)

ये भी पढ़ें:6 गेंदों पर 6 छक्के: पोलार्ड ने की युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी, हीरो को बना दिया विलेन

आग ने विकराल रूप धारण कर लिया

जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे शोरूम में रखा करोड़ों रूपये के माल के साथ दो बाइक भी जलकर खाक हो गयी। गनीमत यह रही कि आग के विकराल रूप धारण करने से पहले वह और उसके पिता किसी तरह बाहर आ गए।

रिपोर्ट- नितिन कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story