×

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी पर बोला हमला, कहा-‘500 साल तक भारत नहीं बन सकता हिन्दू राष्ट्र

Maulana Shahabuddin Razvi: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने केंद्र और यूपी सरकार से धीरेन्द्र शास्त्री के साथ-साथ स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग की है।

Ashish Pandey
Published on: 25 May 2023 12:19 AM IST
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी पर बोला हमला, कहा-‘500 साल तक भारत नहीं बन सकता हिन्दू राष्ट्र
X
Maulana Shahabuddin Razvi (Pic: Social Media)

Maulana Shahabuddin Razvi: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री और सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि देश में दो शक्तियां ऐसी हैं जो देश को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, पहले वो व्यक्ति हैं जो धर्म का चोला पहनकर अपना सियासी वजूद कायम करने में लगे हुए हैं, वे बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री हैं और दूसरे व्यक्ति स्वामी प्रसाद मौर्य हैं, जो समाजवादी पार्टी के महासचिव हैं।

शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इनमें एक भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का आंदोलन चला रहा है, जगह-जगह विशाल जनसभाएं की जा रही हैं। दूसरा व्यक्ति देश की बहुसंख्यक आबादी की आस्था वाली किताब रामचरितमानस की तौहीन करता फिर रहा है। सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किताब के पन्नों को जलाया जा रहा है। इससे दो समुदाय के बीच दंगा कराने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर नफरत फैलाने, सामाजिक ताने-बाने को बिखेरने और देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है।

योगी सरकार से की ये मांग

मौलाना बरेलवी ने इन दोनों के खिलाफ केंद्र और यूपी की सरकार से कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इनकी नफरत फैलाने वाली सभाओं पर प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही इस बात की जांच कराई जाए कि इनके पीछे कौनसी ताकतें हैं, जो देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने पर तुली हुई है। मैं दावे से कहता हूं कि भारत भविष्य में 500 साल तक हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता है, ये देश जम्हूरियत में भरोसा रखने वाला है। गौरतरब है कि धीरेन्द्र शास्त्री की ओर से देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात होती रहती है।



Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story