×

Sonbhadra News: सोनभद्र को फिल्म सिटी बना देखना चाहते थे भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष तिवारी, मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार

Sonbhadra News: भोजपुरी जगत की बड़ी शख्सियत डायरेक्टर व प्रोड्यूसर सुभाष चंद्र तिवारी सोनभद्र को फिल्म सिटी बना देखना चाहते थे। उनके चाहने वाले बताते हैं कि उन्होंने डेढ़ साल पूर्व सोनभद्र में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान जिला प्रशासन से इसको लेकर पहल करने की मांग रखी थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 May 2023 11:48 PM IST (Updated on: 24 May 2023 11:51 PM IST)
Sonbhadra News: सोनभद्र को फिल्म सिटी बना देखना चाहते थे भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष तिवारी, मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार
X
सोनभद्र में फिल्माई गई शूटिंग के दौरान ग्रुप मेंबरों के साथ प्रोड्यूसर सुभाष चंद्र तिवारी (बाएं से दूसरे गुलाबी शर्ट में): Photo- Newstrack

Sonbhadra News: भोजपुरी जगत की बड़ी शख्सियत डायरेक्टर व प्रोड्यूसर सुभाष चंद्र तिवारी सोनभद्र को फिल्म सिटी बना देखना चाहते थे। उनके चाहने वाले बताते हैं कि उन्होंने डेढ़ साल पूर्व सोनभद्र में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान जिला प्रशासन से इसको लेकर पहल करने की मांग रखी थी। उनकी तमन्ना थी कि सोनभद्र में एक फिल्म सिटी की स्थापना हो, जिससे पूर्वांचल की खाटी भोजपुरी वाले बेल्ट के युवाओं को एक बड़ा रोजगार का साधन मुहैया हो सके।

एक दिन पूर्व तक हंसते-हंसाते खुशमिजाज, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर की भूमिका के साथ थिएटर आर्टिस्ट के माहिर, सुभाष चंद्र तिवारी ने मंगलवार को हंसते हुए कई कलाकारों को सोनभद्र से विदा किया था, लेकिन रात को उनकी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई, ये खबर सुबह फैलते ही हड़कंप मच गया।

किसी को नहीं था अनहोनी का अंदाजा

फिल्म यूनिट के सभी कलाकारों को नई फिल्म का पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार था लेकिन किसी को यह नहीं मालूम था कि शूटिंग के दौरान खुशमिजाज दोस्त की भूमिका में नजर आने वाला 62 वर्षीय प्रोड्यूसर, अगले दिन ही इस दुनिया को अलविदा कहने वाला है।

रात 12:15 तक व्हाट्सएप पर ऑनलाइन थे सुभाष तिवारी

उनके चाहने वालों के जरिए मिली जानकारी पर भरोसा करें तो रात 12 बजे के करीब जहां उन्होंने फिल्म के हीरो-हीरोइन को होटल से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए विदा किया था। वहीं, लगभग 12:15 बजे तक वह व्हाट्सएप पर ऑनलाइन भी थे। बुधवार को जैसे ही लोगों को उनके मृत होने की जानकारी मिली वैसे ही लोग अवाक रह गए और उनसे जुड़े संस्मरण और उनके द्वारा सोनभद्र में फिल्माए गए फिल्मों को लेकर चर्चा शुरू हो गई।

डेढ़ साल पूर्व उन्होंने सोनभद्र में की थी एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ साल पूर्व उन्होंने सोनभद्र की वादियों में एक भोजपुरी पिक्चर का फिल्मांकन कराया था। इसमें उन्होंने प्रोड्यूसर की भूमिका के साथ थिएटर आर्टिस्ट के रूप में खलनायक की भूमिका निभाई थी। बताते चलें की नई फिल्म के सिलसिले में वह पिछले 12 दिनों से सोनभद्र में थे। बुधवार की सुबह उनका शव एक होटल में उनके लिए बुक कराए गए कमरे में पाया गया था। मौत कैसे हुई? इसको लेकर सस्पेंस कायम है। सही कारण जानने के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

उधर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह का कहना है कि शव पीएम के लिए भेजा गया है। एक कमरे से दवाएं आदि बरामद हुई हैं। मृत्यु का वास्तविक कारण जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट में जो भी चीजें सामने आएंगी उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story