×

UP में BJP को फायदा पहुंचाना चाहती है कांग्रेस: मायावती

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मायावती ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सपा-बसपा व रालोद गठबंधन से डरी हुई है।

Dharmendra kumar
Published on: 2 May 2019 5:02 PM IST
UP में BJP को फायदा पहुंचाना चाहती है कांग्रेस: मायावती
X

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मायावती ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सपा-बसपा व रालोद गठबंधन से डरी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही थैली के चटटे-बटटे है। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमों ने भाजपा को कांग्रेस की तरह नकली अंबेडकरवादी न बनने की नसीहत भी दी।

बसपा सुप्रीमों ने कहा कि भाजपा की तरह कांग्रेस भी गठबंधन के बारे में अनाप-शनाप भाषा बोल रही है। इससे साफ है कि यह दोनों पार्टियां अंदर-अंदर मिल कर गठबंधन के खिलाफ लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग यह भी कह रहे है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा भले जीत जाये लेकिन गठबंधन के प्रत्याशी नहीं जीत पाये। कांग्रेस ने अपनी इसी जातिवादी व द्वेष की मानसिकता के साथ भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए उम्मीदवार खड़े किये है। इससे साफ है कि भाजपा और कांग्रेस नहीं चाहते है कि जातिवादी, संकीर्ण, सांप्रदायिक और पूंजीवादी व्यवस्था के शिकार लोग केंद्र व राज्य की सत्ता पर आसीन हो।

यह भी पढ़ें...छोटे कपड़े पहनकर रेप-कल्चर बढ़ावा देती लड़कियां, कहने वाली आंटी ने मांगी माफी

मायावती ने कांग्रेस को वोट न देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देने से भाजपा को ही फायदा होगा। इसलिए गठबंधन के लिए एकतरफा वोट दे। कांग्रेस को वोट दे कर अपना वोट खराब न करे। तभी भाजपा को हराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग प्रचार कर रहे है कि मुलायम सिंह यादव ने संसद में नरेंद्र मोदी को आर्शीवाद दिया है। मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह की पक्की उम्र है, उस दिन वह कहना कुछ और चाहते थे और कह दिया कुछ और। उनकी मंशा नरेंद्र मोदी को आर्शीवाद देने की नहीं थी। लेकिन कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी तो पक्की उम्र के नहीं है। वह संसद में नरेंद्र मोदी के गले मिल कर क्या कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इन दोनों पार्टियों का यूपी से सफाया होने वाला है इसलिए जनता को गुमराह करने के लिए तथ्यहीन बाते कर रही है।

यह भी पढ़ें...अरविंद केजरीवाल का बेटा भी हुआ CBSE 12th में पास, ये है टॉपर्स की लिस्ट

बसपा सुप्रीमों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के पांच साल में तो पाकिस्तान के खिलाफ खामोश रहे और अब चुनाव के समय सारी बहादुरी दिखाने का प्रयास कर रहे है। ताकि अपनी सरकार की घोर कमियों व विफलताओं से लोगों का ध्यान बांटा जा सकें।

यह भी पढ़ें...हाथ जोड़े हुए गणेश ने कहा प्रियंका से, दीदी बहुत ग़रीब हूं एक टाइम का भोजन भी नही

मायावती ने कहा कि पहले भाजपा सरकार ने मसूद अजहर को मेहमान बनाया और जेल से ही नहीं बल्कि विदेश में ले जा कर छोड़ा अब चुनाव के समय वे उसके नाम पर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं, यह निंदनीय है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story